नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में चल रहे एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का दिल्ली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस सिंडिकेट की सरगना कुसुम नाम की महिला है जो अपने बेटे अमित और दो बेटियों, दीपा और अनुराधा, के साथ मिलकर ड्रग्स की सप्लाई कर रही थी। इस गैरकानूनी कारोबार से कुसुम ने करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। साथ ही, उनके बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया गया है।
अमित ने पूछताछ में पूरे परिवार का नाम लिया : पुलिस को सूचना मिली थी कि अमित ड्रग्स सप्लाई का रैकेट चला रहा है, जिसकी मास्टरमाइंड उसकी मां कुसुम है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने कुसुम के घर पर छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुए। छापेमारी के दौरान अमित को गिरफ्तार कर लिया गया। रिमांड के दौरान अमित ने खुलासा किया कि उसकी मां कुसुम, बहनों दीपा और अनुराधा सहित पूरा परिवार इस नशे के कारोबार में शामिल है।
कुसुम ने घर में बनवाया था खुफिया रास्ता : पुलिस जांच में पता चला कि यह परिवार बेहद शातिर था। पुलिस से बचने के लिए कुसुम ने अपने घर के चारों ओर CCTV कैमरे और लोहे के गेट लगवाए थे। जब कुसुम घर पर होती थी, वह CCTV के जरिए बाहर की हर गतिविधि पर नजर रखती थी। इतना ही नहीं, पुलिस की पकड़ से बचने के लिए कुसुम ने घर में एक खुफिया रास्ता भी बनवाया था। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि कुसुम के नाम पर सुल्तानपुरी में 8 संपत्तियां हैं, जिनमें 6 मकान सुल्तानपुरी में, एक फ्लैट रोहिणी सेक्टर-2 में और एक दुकान सुल्तानपुरी में शामिल है।
घर से मिली 13 लाख रुपये से ज्यादा कैश : पुलिस ने कुसुम के घर से 13 लाख रुपये से अधिक की नकदी, सोना-चांदी, एक मोटरसाइकिल और एक कार भी बरामद की है। पुलिस की पड़ताल में यह भी सामने आया कि 2023 से 2025 के बीच कुसुम और उसकी बेटियों के बैंक खातों में करोड़ों रुपये जमा हुए, जबकि परिवार का कोई भी सदस्य किसी वैध कारोबार से जुड़ा नहीं था। दिल्ली पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस ड्रग्स सिंडिकेट के तार और किन-किन लोगों से जुड़े हैं।