जबलपुर : मध्य प्रदेश में फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक मृत व्यक्ति की लगभग एक करोड़ रुपये कीमत की प्रापर्टी हड़पने का प्रयास करने वाली जालसाज महिला के विरुद्ध विजय नगर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपी महिला ने एक साल में कई फर्जी देस्तावेज तैयार किए और खुद को मृत व्यक्ति की पत्नी बताकर संपत्ति में दावा करने लगी थी।
जिस मृत व्यक्ति राजेश विश्वकर्मा की संपत्ति को जालसाज महिला हड़पने का प्रयास कर रही थी, वह शादीशुदा ही नहीं था। इसी बात का फायदा उठाकर महिला धोखाधड़ी कर रही थी। मामले की जानकारी जब मृतक के परिजनों को लगी तो उन्होंने तहसील न्यायालय से लेकर पुलिस में शिकायत की। जांच के बाद महिला का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ, जिसके बाद पुलिस ने महिला के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार साकेत नगर चेरीताल निवासी राजेश विश्वकर्मा का 15 सौ वर्गफीट का मकान है। राजेश विश्वकर्मा की बीमारी के चलते 28 मई 2024 को मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद अविवाहित व्यक्ति राजेश विश्वकर्मा की जमीन को अपने नाम कराने फर्जीवाड़ा किया जा रहा था।
परवीन बानो उर्फ नीलम ठाकुर नामक महिला नीलम विश्वकर्मा बनकर खुद को मृतक की पत्नी बताकर जमीन अपने नाम करा रही थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि राजेश की मौत के बाद परवीन बानो ने अपनी बेटी के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज बनवाए और नीलम विश्वकर्मा बन गई। फर्जी तैयार किए दस्तावेजों में खुद को राजेश की पत्नी बताकर जमीन अपने नाम कराने के प्रयास शुरू कर दिए थे।
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में तहसीलदार न्यायालय के आदेश पर परवीन उर्फ नीलम द्वारा नोटिस जारी करवाया गया, जिसमें जमीन के नामांतरण के पूर्व आपत्ति करने वालों को बुलाया गया था। राजेश के परिजनों को जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने पतासाजी की, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि राजेश के मृत्यु प्रमाण पत्र में हेरफेर कर परवीन ने खुद को उसकी पत्नी होना दर्शाया था। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत की।