पाकिस्तान : “बांध बना तो जंग लड़कर 6 दरियाओं का पानी छीन लेंगे”, ‘पाकिस्तानी-पप्पू’ की गीदड़भभकी

Pakistan-Bilawal-on-Dam-Threat

नई दिल्ली/इस्लामाबाद : पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर के बाद इस्लामाबाद के एक और बयानवीर ने भारत को हमले की गीदड़भभकी दी है. अपनी हैसियत से ज्यादा बड़े बोल बोलते हुए पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत को आंख दिखाते हुए कहा है कि अगर भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित रखा या सिंधु नदी पर बांध बनाने का प्रयास करता है तो उसे युद्ध का सामना करना पड़ेगा.

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी फौज को नाकों चने चबवाने के बाद भारत नए-नए लक्ष्य हासिल करने की ओर बढ़ रहा है, वहीं पाकिस्तानियों की सुई पाक फौज की काबिलियत पर अटकी है. बिलावल ने कहा, मोदी की रणनीति को रोकना है और बांध बना तो पाकिस्तानी फौज हिंदुस्तान से जंग लड़कर 6 दरियाओं का पानी छीन लेगी.

बिलावल के बेशर्म बोल : ऐसा लगता है कि पूरा पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर में हुई पाकिस्तान फौज की पिटाई और पाकिस्तान के खराब इंफ्रास्ट्रक्चर का हाल भूल गया है. यही वजह है कि अमेरिका में दुबके पाक फौज के जनरल आसिम मुनीर की हिंदुस्तान को न्यूक्लियर बम की गीदड़भभकी देने के बाद मेमना शेर बनकर भारत के खिलाफ दहाड़ने की जुर्रत कर रहे हैं.

क्या बोले थे आसिम मुनीर? : इससे 24 घंटे पहले व्हाइट हाउस की गोद में बैठे आसिम मुनीर ने कहा, ‘अगर सिंधु नदी पर बांध बनने से हम डूबे तो आधी दुनिया को ले डूबेंगे. पाकिस्तान एक न्यूक्लियर स्टेट है. ऐसे में हम मिसाइलों का मुंह उस बांध की ओर मोड़कर उसे गिरा देंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *