नई दिल्ली/वॉशिंगटन : अमेरिका ने सोमवार को पाकिस्तान स्थित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया। अमेरिका ने कहा कि बीएलए को उपनाम द मजीद ब्रिगेड से भी जाना जाता है और वह उग्रवादी समूह है।
अमेरिका ने बीएलए को वर्ष 2019 में विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी माना था : विदेश विभाग ने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। विदेश विभाग के अनुसार, बीएलए को वर्ष 2019 में विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (एसडीजीटी) घोषित किया गया था। उसने तब पाकिस्तान में हुए कई आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ली थी।
जब BLA ने आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी ली : विदेश विभाग ने कहा कि 2024 में बीएलए ने कराची हवाई अड्डे और ग्वादर बंदरगाह प्राधिकरण परिसर के पास हुए आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी ली थी। 2025 में मार्च में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के अपहरण के पीछे भी उसका हाथ था। बीएल ने 300 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया था। उस घटना में 31 नागरिकों व सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर अमेरिका की यात्रा पर : बीएलए को आतंकी संगठन घोषित करने का फैसला उस वक्त लिया है, जब पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर अमेरिका की यात्रा पर हैं। उन्होंने वाशिंगटन में अमेरिका के शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेताओं से मुलाकात की है।