अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स पर NASA का बयान, वापस लाने की कोई जल्दी नहीं

sunita-williams

नई दिल्ली : नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने कहा है कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA स्टारलाइनर मिशन को 45 दिनों से बढ़ाकर 90 दिन करने का सोच रही है. अब नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनिता विलियम्स और बुच विल्मोर को और ज्यादा वक्त तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर रुकना होगा क्योंकि बोइंग में आई समस्या को अभी तक ठीक नहीं किया जा सका है. नासा ने शुक्रवार को अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी की तारीख की कोई जानकारी नहीं दी है.

स्टीव स्टिच ने कहा कि हमें यात्रियों की वापसी की कोई जल्दी नहीं है. नासा की पायलट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर स्पेस में रोटेशनल लैब में आई समस्या को ठीक करने 5 जून को बोइंग के ‘स्टारलाइनर’ पर सवार होकर गए थे. बोइंग का ये क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन सालों की देरी के बाद फ्लोरिडा के ‘केप कैनवेरल स्पेस फोर्स स्टेशन’ से रवाना हुआ था.

13 को होनी थी वापसी, अब पता नहीं : सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को करीब एक हफ्ते तक स्पेस में रहने का अनुमान था. ये समय कैप्सूल की जांच करने और उसे ठीक करने के लिए पर्याप्त है, लेकिन स्पेस शिप को चलाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कैप्सूल की प्रोपल्शन सिस्टम में समस्याओं की वजह से बोइंग को धरती पर वापस लाने की योजना को कई बार स्थगित करना पड़ा है.

CNN की खबर के मुताबिक, स्पेस फ्लाइट इंडस्ट्री में अक्सर किराए में बढ़ोतरी, देरी और समय-सीमा पूरी न होने का सामना करना पड़ता है. बोइंग को भी ऐसी ही चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, खासकर ऐसे समय में जब स्टारलाइनर प्रोग्राम की तुलना स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन से की जा रही है.

क्या 90 दिन तक वापस नहीं आएंगी विलियम्स : अभी ये साफ नहीं है कि इस मिशन को 90 दिनों की अधिकतम अवधि तक बढ़ाया जाएगा या नहीं. स्टिच ने बताया कि ये स्टारलाइनर की बैटरी लाइफ पर निर्भर करेगा. उन्होंने ये भी कहा कि अंतरिक्ष स्टेशन पर बैटरियों को रिचार्ज किया जा रहा है, लेकिन उन्हें 90 दिनों तक रुके रहने के लिए उसी तरह काम करना चाहिए जैसे वे पहले 45 दिनों में काम करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *