महाराष्ट्र : राहुल गांधी पर मानहानि मामले में झूठी गवाही का आरोप, वकील लेंगे लिखित वक्तव्य वापस 

Pune-Rahul-Gandhi-Court-Fraud

पुणे : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में शिकायतकर्ता सत्यकी सावरकर के वकील संग्राम कोल्हटकर ने कहा उन्होंने झूठी गवाही को लेकर आरोपी (राहुल गांधी) के खिलाफ अर्जी दायर की है। कोल्हटकर ने कहा, पहले हमने आरोपी के वकील को संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां दी थीं। उन्होंने ये सभी प्रतियां प्राप्त की थीं और कोर्ट में दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी किए थे। अब वह खुलेआम इन दस्तावेजों को मिलने से इनकार कर रहे हैं।

वकील कोल्हटकर ने कहा, आरोपी कोर्ट को गुमराह कर रहे हैं। इसलिए हम सख्ती से मांग करते हैं कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए, क्योंकि वह एक सांविधानिक पद (विपक्ष के नेता) पर हैं। इसी कारण हमने उनके खिलाफ अर्जी दी है। 10 सितंबर को आरोपी के वकील इस पर जवाब दाखिल करेंगे।

राहुल गांधी के वकील ने बिना उनकी सहमति के कोर्ट में पर्सिस (जानकारी) दी थी कि उन्हें जान का खतरा है। इस पर कोल्हटकर ने कहा, पर्सिस कोई अर्जी नहीं होती, बस कोर्ट को दी गई एक सूचना होती है। कोर्ट इसका संज्ञान नहीं लेता, लेकिन रिकॉर्ड में शामिल कर लेता है। हमारी तरफ से पुणे कोर्ट में किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है। इस तरह की जानकारी देना आजादी का गलत इस्तेमाल है और कोर्ट का समय बर्बाद करना है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के वकील ने मानहानि मामले में सुनवाई कर रही पुणे की एक अदालत में एक आवेदन में बुधवार को दावा किया है कि उनके मुवक्किल को विनायक दामोदर सावरकर और नाथूराम गोडसे की विचारधारा के लोगों से खतरे की आशंका है। हालांकि बाद में उन्होंने यह लिखित वक्तव्य वापस लेने की बात कही।

राहुल गांधी के वकील मिलिंद पवार ने अदालत में आवेदन दायर करने के कुछ घंटे बाद एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उन्होंने अपने मुवक्किल (राहुल) की सहमति के बिना यह आवेदन दायर कर दिया था। पवार ने कहा, मेरे मुवक्किल ने यह लिखित वक्तव्य दायर करने पर कड़ी आपत्ति जताई और आवेदन में की गई बातों को लेकर असहमति जताई। वकील ने कहा, मैं कल एक औपचारिक आवेदन दायर करूंगा और अदालत के समक्ष बुधवार को दायर लिखित वक्तव्य को वापस लूंगा।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने वकील की विज्ञप्ति को साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि राहुल गांधी के वकील गुरुवार को अपना लिखित वक्तव्य वापस लेंगे। खेड़ा ने कहा, राहुल गांधी के वकील ने बिना उनकी सहमति के अदालत में उनकी जान को खतरे की बात रखी। राहुल गांधी को इस बात से घोर आपत्ति है और कल उनके वकील अदालत में अपना यह वक्तव्य वापस लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *