‘क्योंकि तुम मुस्लिम हो’, नौशीन का खुलासा, धर्म के कारण मैचमेकर सीमा ने नहीं कराया था रिश्ता

Naura-fatehi

मुंबई : सीरियल ‘कुसुम’ से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री नौशीन अली सरदार ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। अभिनेत्री का कहना है कि मैचमेकर सीमा तपारिया ने कुछ वर्ष पहले कथित तौर पर उनकी धार्मिक पहचान के कारण उनका रिश्ता कराने का अनुरोध रिजेक्ट कर दिया था। मशहूर मैचमेकर सीमा तपारिया ने नौशीन की मैचमेकिंग रिक्वेस्ट को यह कहकर ठुकरा दिया कि वे एक धर्म विशेष से ताल्लुक रखती हैं।

मुंबई की मैरिज कंसल्टेंट मशहूर मैचमेकर सीमा हिट नेटफ्लिक्स रियलिटी सीरीज ‘इंडियन मैचमेकिंग’ का चेहरा हैं। वे दुनियाभर के लोगों की अरेंज मैरिज कराने के लिए मार्गदर्शन करती हैं। शादी की रिक्वेस्ट लेकर नौशीन भी उनके पास पहुंचीं, मगर उनके हाथ निराशा लगी। यहां तक की उनकी रिक्वेस्ट ही रिजेक्ट कर दी गई। हाल ही में एक इंटरव्यू में नौशीन ने खुलासा किया कि इंडियन मैचमेकिंग फेम सीमा तपारिया ने उन्हें इसलिए रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि वे मुस्लिम हैं। अभिनेत्री ने कहा, ‘मैंने कहा कि मैं किसी कैथोलिक, सिख या पंजाबी से शादी करना चाहती हूं। यही मेरी पसंद है। उन्होंने कहा, ‘नहीं, हम तुम्हारे लिए कोई नहीं ढूंढ सकते, क्योंकि तुम मुस्लिम हो’।

नौशीन ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में कहा, ‘दरअसल, मेरी बहन ने उनसे कॉन्टेक्ट किया, क्योंकि उनका शो हिट रहा था। मुझे लगता है कि यह कोविड के दौरान की बात है। मेरी बहन ने मुझसे कहा, ‘तुम जिस तरह से जीवनसाथी ढूंढ़ रही हो, वह ठीक नहीं है। कम से कम हम तुम्हारी मदद तो करें। तो मैंने कहा, ‘ठीक है। मुझे कोई दिक्कत नहीं है। अगर मुझे कोई पसंद आया, तो मैं शादी कर लूंगी। बहन ने फिर यह शो देखा तो कहा, ‘चलो अब उनसे बात करते हैं’।

नौशीन ने आगे कहा, ‘मेरी समस्या यह है कि मैं मुस्लिम पैदा हुई हूं, लेकिन मैं इस्लाम को नहीं मानती। तो मेरे लिए सही जीवनसाथी कौन है’? जब वहां लड़की ने मुझसे पूछा, मैंने कहा कि मैं किसी कैथोलिक, सिख, या पंजाबी से शादी करना चाहती हूं। यही मेरी पसंद हैं। मुझे जवाब मिला, ‘नहीं, हम तुम्हारे लिए नहीं ढूंढ सकते, क्योंकि तुम मुस्लिम हो’। बता दें कि नौशीन की उम्र 43 वर्ष है। वे सिंगल हैं। साल 2019 में ऐसी खबरें आई थीं कि वे अमेरिका के एक बिजनेसमैन अलेक्जेंडर नाथन को डेट कर रही हैं। इस बारे में नौशीन का कहना है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *