अमेरिका : ट्रंप सरकार ने पंजाबी मूल के ट्रक ड्राइवरों का वीजा किया बंद, फ्लोरिडा में हुई थी दुर्घटना 

US-Indian-Truck-Driver-Ban

जालंधर : भारत और अमेरिका के रिश्तों के बीच चल रही खटास के बीच पंजाबियों को बड़ा झटका लगा है। ट्रंप सरकार ने पंजाबी मूल के ट्रक ड्राइवरों का वीजा बंद कर दिया है। यह फैसला अमेरिका के फ्लोरिडा में पंजाब के ट्रक ड्राइवर के गलत यू-टर्न से हुए सड़क हादसे में 3 अमेरिकियों की मौत के बाद अमेरिका ने ड्राइवरों के वीजा पर रोक लगा दी है। इतना ही नहीं अमेरिका में डेढ़ लाख पंजाबी ट्रक चालकों पर भी तलवार लटक गई है। उन पर सख्ती किए जाने की संभावना है। लेकिन राहत की बात है कि रोक नए वीजा पर रहेगी, पुराने ड्राइवरों के वीजा रद्द नहीं होंगे।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीजा रोकने की बात कही है। विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने लिखा- तत्काल प्रभाव से हम व्यावसायिक ट्रक चालकों के लिए सभी वर्क वीजा जारी करना रोक रहे हैं।

13 अगस्त को हुआ था हादसा : 13 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में एक बड़ा हादसा हुआ। इसमें भारतीय पंजाबी मूल ड्राइवर के गलत यू टर्न के कारण तीन अमेरिकी नागरिकों की जान चली गई। इसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी में अवैध वीजा को लेकर बहस छिड़ गई। ट्रंप और कैलिफोर्निया प्रशासन ने एक-दूसरे को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसके बाद ट्रंप प्रशासन ने ड्राइवरों के नए वीजा पर रोक लगा दी। 2021 के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में विदेशी मूल के ट्रकिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों की संख्या 7,20,000 तक पहुंच चुकी है। इनमें डेढ़ लाख के करीब ड्राइवर पंजाबी हैं।

अमेरिका में 24 हजार ट्रक ड्राइवरों की कमी : विदेशी ड्राइवरों की बढ़ती संख्या की वजह ट्रक ड्राइवरों की मांग है। इस साल की शुरुआत में वित्तीय कंपनी ऑल्टो लाइन की एक रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका में 24 हजार ट्रक ड्राइवरों की कमी है। इस कमी के कारण समान समय पर नहीं पहुंच पाता और माल ढुलाई उद्योग को हर हफ्ते लगभग 95.5 मिलियन डॉलर का नुकसान होता है। जून 2025 के हालिया आंकड़े बताते हैं कि करीब 1.50 लाख सिख अमेरिकी ट्रकिंग उद्योग में काम कर रहे हैं, जिनमें से लगभग 90 फीसदी ट्रक ड्राइवर हैं।

डंकी रूट से अमेरिका गया था चालक : 13 अगस्त को हुए हादसे के दौरान ट्रक को 28 वर्षीय हरजिंदर सिंह चला रहा था। जांच में आया कि वह अवैध रूप से डंकी रूट के जरिए अमेरिका पहुंचा था। इस दुर्घटना में मिनी वैन चला रहे 30 वर्षीय युवक, उसके साथ बैठी 37 वर्षीय महिला और 54 वर्षीय पुरुष तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह पहली बार है जब एक व्यक्ति की गलती से पूरी ट्रकिंग इंडस्ट्री पर असर हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *