राजस्थान : कोटा में रेस्टोरेंट संचालक ने भगवान गणेश की फोटो के साथ लगाई नॉनवेज की तस्वीर, होटल सील

Rajasthan-Kota-Hotel-Lord-Ganesha

कोटा : राजस्थान के कोटा जिले में गणेश चतुर्थी के अवसर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला मामला सामने आया है। एक रेस्टोरेंट की ओर से भगवान गणपति के फोटो के साथ नॉनवेज के फोटो लगाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए विज्ञान नगर थाने का घेराव किया और धरना दिया। उन्होंने नॉनवेज रेस्टोरेंट संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। विरोध बढ़ता देख पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया, वहीं नगर निगम ने भी अनियमितताएं पाए जाने पर रेस्टोरेंट को सीज कर दिया।

बजरंग दल के चित्तौड़ प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल ने बताया कि जायका नॉनवेज रेस्टोरेंट ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर सोशल मीडिया पर बधाई संदेश के साथ फूड ऑफर जारी किया था। इसमें भगवान गणेश जी के फोटो के साथ आपत्तिजनक नॉनवेज फूड की तस्वीरें लगाई गईं, जिससे हिंदू समुदाय की आस्था को ठेस पहुंची है। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट के पास ही अमन कॉलोनी में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है और इसी सड़क पर कई अवैध नॉनवेज दुकानें खुली हैं। इन्हें बंद कराने के लिए कई बार प्रशासन को ज्ञापन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे।

वहीं, नगर निगम कोटा दक्षिण के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर आयुक्त अनुराग भार्गव के निर्देश पर रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की गई। जांच में पाया गया कि आवासीय क्षेत्र में अवैध रूप से नॉनवेज रेस्टोरेंट संचालित हो रहा था। रेस्टोरेंट संचालक के पास न तो फायर एनओसी थी, न ट्रेड लाइसेंस। इसके अलावा भू-उपयोग परिवर्तन भी नहीं किया गया था। बिना नगरीय कर चुकाए मीट, मांस और मछली का व्यवसाय चलाया जा रहा था। इस दुकान को 5 अगस्त 2025 को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अवहेलना करने पर अब रेस्टोरेंट को सीज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *