राजस्थान : RSS के पथ संचलन पर मुस्लिम समुदाय ने तय रास्ते से गुजरने पर जताई आपत्ति, माहौल तनावपूर्ण

Rajasthan-RSS-March-Muslim-Oppose

बारां : राजस्थान के बारां शहर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित पथ संचलनों को लेकर शहर में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। संघ की ओर से शहर के विभिन्न हिस्सों से निकाले गए पथ संचलनों में से एक प्यारे रामजी मंदिर से शुरू होकर अंजुमन चौराहा होते हुए मुस्लिम बस्ती से गुजरना था, जिसे लेकर अल्पसंख्यक समाज के कुछ युवाओं ने आपत्ति जताई।

जानकारी मिलते ही मुस्लिम समाज से जुड़े व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर बाजार, घंटाघर क्षेत्र और मांगरोल रोड पर भी अधिकांश व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। इससे शहर का माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गया।

हालात को बिगड़ने से रोकने के लिए जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भारी पुलिस बल अंजुमन चौराहा और आसपास के इलाकों में तैनात कर दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सड़क के दोनों ओर मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रित रखा।

प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों से संवाद कर स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने की अपील की। वार्ता के बाद तय मार्ग पर ही संचलन निकालने पर सहमति बनी और करीब दो घंटे की देरी से पथ संचालन पुनः प्रारंभ हुआ। मार्ग में कई स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर संचलन का स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि आगामी 3 सितंबर से बारा का प्रसिद्ध डोल मेला आरंभ होने जा रहा है। मेले की तैयारियों के तहत नगर परिषद द्वारा मांगरोल रोड क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाए गए थे, जिनमें बड़ी संख्या में एक समुदाय विशेष के अतिक्रमण शामिल थे। इसी कार्रवाई से उपजे असंतोष को भी पथ संचलन के विरोध से जोड़ा जा रहा है।

स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन की सतर्कता और समय पर हस्तक्षेप से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाल दिया गया। फिलहाल शहर में हालात सामान्य हैं, पर पुलिस और प्रशासन की निगरानी लगातार बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *