इंदौर : मध्य प्रदेश में इंदौर के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल से दिल दहलाने वाला प्रकरण सामने आया है। दरअसल यहां कैंसर पीड़ित नाबालिग किशोर के साथ अस्पताल के ही वार्ड ब्वॉय ने अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास किया है।
पीड़ित किशोर 17 साल है कि जो कक्षा 11वीं का छात्र है और कैंसर से पीड़ित है। पीड़ित के पेट में अचानक दर्द होने की वजह से परिजनों ने उसे कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया। सुबह पीड़ित को नहलाने के समय आरोपी वार्ड ब्वॉय ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का प्रयास किया। मामला जब सामने आने लगा तो पूरे दिन अस्पताल प्रबंधन इस मामले को दबाने में लगा रहा।
वार्ड ब्वॉय ने की अप्राकृतिक हरकत : इस दौरान परिजनों पर भी अस्पताल प्रबंधन ने दबाव बनाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन नहीं माने और कार्रवाई की मांग करते रहे। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में की। इसके बाद मामले की जांच के बाद लसुड़िया पुलिस ने पोक्सो की धारा में केस दर्ज कर लिया है। लसुड़िया थाने के जांच अधिकारी महेश मकासरे ने एफआईआर किए जाने की पुष्टि कर दी है। साथ ही आरोपी वार्ड ब्वॉय जयसिंह फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है।