दिल्ली : लड़की ने मेट्रो के सामने छलांग लगाकर दी जान, 20 मिनट बाधित रहा परिचालन

delhi-metro-train

नई दिल्ली : दिल्ली के पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर एक युवती ने मेट्रो ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। घटना के बाद घायल अवस्था में पीड़िता को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसकी पहचान करने में जुट गई है। हादसे की वजह से 20 मिनट ट्रेन का परिचालन बाधित रहा।

इससे पहले ग्रीन लाइन के बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन पर 13 सितंबर को भी एक युवती ने मेट्रो के सामने कूदकर जान दे दी थी। मृतका की पहचान 25 वर्षीय ईशू निवासी सांपला के रूप में हुई थी। जानकारी के अनुसार वह दिल्ली स्थित एक बड़े अस्पताल में नर्स थी और डॉक्टर की पढ़ाई भी कर रही थी।

युवती ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया, ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया। बताया जा था कि ईशू डॉक्टरी की पढ़ाई भी कर रही थी। उसके अंक कम आए थे। संभवत: इसी कारण उसने यह कदम उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *