बिहार : बेतिया में विवाहिता को ससुराल वालों ने 4 दिन तक की पिटाई, छत के रास्ते भागकर बचाई जान

Bihar-Betiya-Assault-Lady

बेतिया : बिहार के बेतिया में एक महिला को घर में कैद कर 4 दिन तक पिटाई करने का मामला सामने आया है. महिला अपने छत से पड़ोसियों के घर के रास्ते निकलकर अपनी जान बचाई है. सूचना पर जब महिला की मां पहुंची तो ससुराल वालों ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी. पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के बेतिया बस स्टैंड के पास का है. वहीं, घायल विवाहिता साजिया और उसकी मां झुमरी देवी का इलाज बुधवार को बेतिया के जीएमसीएच में चल रहा है जहां दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मामले की जानकारी के बाद दोनों परिवार के लोग अस्पताल में जुटे हुए हैं.

अस्पताल में भी हुआ हंगामा : बताया जाता है कि बगहा के रामनगर के रहने वाली साजिया की शादी बेतिया बस स्टैंड चौक निवासी मोहम्मद अमीर से हुई थी. साजिया का पति मोहम्मद अमीर कमरे में बंद कर महिला की पिटाई करता था. वहीं, पुलिस ने घायल महिलाओं के फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. महिला के पति मोहम्मद आमिर भी जीएमसीएच में इलाज कराने पहुंचा जहां घायल महिला की मां झूमरी देवी आमिर को देख भड़क गई और हंगामा करने लगी. इससे दोनों परिवार में आक्रोश का माहौल है. वहीं, इस मामले की जानकारी होने के बाद अस्पताल में पुलिस पहुंच गई.

पीड़िता के पति और ससुर को हिरासत में लिया पुलिस : वहीं, अस्पताल में लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. यह मामला अस्पताल में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के पति और ससुर को हिरासत में लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *