सांता क्लॉज़ से बच्चियों ने मांगी विश, दादाजी गंदे है…उसे-भाई-बहन और मां को ना छुएं; करता है रेप  

Grand-Father-Raped-Family

नई दिल्ली : क्रिसमस करीब है, बच्‍चे सांता क्‍लॉज के तोहफे लाने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन एक बच्‍ची ने सांता क्‍लॉज से ऐसी गुहार लगाई है, जिसे जानकार पत्‍थर दिल इंसान भी भावुक जाएगी. एक बच्‍ची सांता क्लॉज को पत्र लिखकर मदद मांगी है कि उसके दादाजी, उसे, उसके भाई-बहन और मां को ना छुएं. यह बहुत बुरा है. ये दर्दनाक बातें पत्र में लिखकर बच्‍ची ने सांता क्‍लॉज से क्रिसमस में विश मांगी है कि उसका और उसके भाई-बहनों का शोषण बंद हो जाए.

दादाजी अब हमें ना ‘छुएं’… : बच्‍ची ने लेटर में लिखा है- ”प्रिय सांता क्लॉज़, मुझे आशा है कि आप अच्छे हैं और खुश हैं. मुझे पता है कि आप अभी पत्र लिखने में बहुत व्यस्त हैं. मैं बहुत सी चीजें नहीं मांग रही हूं लेकिन मुझे बस एक ऐसी चीज की चाहिए है जिसकी मुझे और मेरे परिवार को बहुत जरूरत है. मेरी सबसे बड़ी इच्छा यह है कि मेरे दादाजी को मेरी मां, मेरे भाई-बहनों और मेरे साथ जो कुछ भी किया है, उसके लिए सजा मिले. हम चाहते हैं कि उन्हें समझ में आए कि उन्होंने क्या गलत किया और अब वे हमें दुख न पहुंचाएं. यह बहुत अच्छा होगा अगर हम फिर से पहले की तरह हंस सकें और बस उन सभी चीजों को भूल जाएं जो हमें दुख पहुंचाती हैं.

बच्‍ची ने आगे लिखा है- ”साथ ही मैं यह भी विश मांगती हूं कि दादाजी अब हमें ना छुएं. साथ ही मुझे और मेरे भाई-बहनों के साथ भी ऐसा शोषण ना हो.”  इस पत्र के साथ 3 रोते हुए बच्‍चों की तस्‍वीर भी थी. इसमें बीच में उनके दादा को भी दिखाया गया है.

इंफ्लूएंसर ने मंगाए थे पत्र : यह घटना जर्मनी की है और यह बच्‍ची जर्मनी के लोअर सैक्सोनी की रहने वाली है. ये मामला तब सामने आया जब 34 वर्षीय इंफ्लुएंसर अलेक्जेंडर शोनेन ने बच्चों से फादर क्रिसमस को पत्र लिखने के लिए कहा, ताकि वह उन्हें उपहार भेज सकें. इसी प्रक्रिया में शोनेन को यह परेशान करने वाला नोट मिला. साथ ही बच्‍चों की तस्‍वीर मिली. अलेक्जेंडर शोनेन परेशान हो गए और उन्‍होंने मीडिया व पुलिस से संपर्क किया.

पुलिस ने आरोपी (बच्‍ची का यौन शोषण करने वाले दादा) के खिलाफ यौन शोषण की कार्यवाही शुरू कर दी है. मामले की तहकीकात में पता चला कि आरोपी ने अपनी पोतियों का लंबे समय तक गंभीर रूप से यौन शोषण किया और कम से कम 3 सालों से अपनी बहू का भी कई बार रेप कर रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *