बरेली : यूपी के बरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बरेली के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप हनीट्रैप का शिकार हो गए हैं। उनका एक लड़की के साथ अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सपा नेता बनियान पहनकर लेटे हुए दिख रहे हैं, वहीं वीडियो कॉल पर एक लड़की अपने कपड़े उतारते हुए दिख रही है।
क्या है पूरा मामला? : बरेली के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में समाजवादी नेता एक महिला से अश्लील वीडियो चैट करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद विरोधियों ने भी हमला शुरू कर दिया है और शिवचरण पर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।
ये वायरल वीडियो बरेली के समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप का बताया जा रहा है। हालांकि सपा जिलाध्यक्ष ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्हें इस मामले में पुलिस से शिकायत करने की बात भी कही है।
सपा नेता ने अपनी सफाई में क्या कहा? : इस मामले में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो करीब ढाई साल पुराना है। ढाई साल पहले वाट्सएप पर अचानक इस महिला की वीडियो कॉल आई थी और अपने आप ही उसने अश्लीलता शुरू कर दी। सपा नेता ने ये भी आरोप लगाया है कि महिला की तरफ से कई बार उन्हें धमकियां मिल रही थीं और वह 50 हजार रुपए की मांग कर रही थी।
सपा नेता ने कहा कि जब मैंने उसे पैसे नहीं दिए तो उसने ये वीडियो वायरल कर दिया। सपा नेता ने कहा कि अब मैं तहरीर दे रहा हूं, जिससे उस पर आगे की कार्रवाई हो सके। इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। मुझे बेवजह फंसाया जा रहा है।