नई दिल्ली : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कई वीडियो वायरल होते हैं। कुछ वीडियो तुरंत वायरल हो जाते हैं तो कुछ वीडियो थोड़ी देरी से वायरल होते हैं मगर वायरल जरूर होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपको तो यह सब पता ही होगा। हर दिन अलग-अलग प्रकार के वीडियो वायरल होते हैं। कुछ वीडियो को देखकर लोगों का मनोरंजन होता है और उन्हें हंसी आती है तो वहीं कुछ ऐसे वीडियो भी नजर आते हैं जिन्हें देखने के बाद लोगों को गुस्सा भी आता है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद लोगों को गुस्सा आ जाएगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा? : अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर प्रोग्राम के लिए स्टेज बना हुआ है। स्टेज पर लगे हुए पोस्टर में लिखा है, ‘हार्दिक निमन्त्रणा सरस्वती पूजा।’ ऊपर ‘नेपाल इंजीनियरिंग कॉलेज’ लिखा हुआ है। इसका मतलब यह नेपाल के किसी कॉलेज का वीडियो है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़की भोजपुरी गाने पर अश्लील डांस कर रही है और स्टेज के सामने खड़े लड़के इसका पूरा आनंद उठा रहे हैं जैसे वो किसी पूजा के प्रोग्राम में नहीं बल्कि किसी बार में है। वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @veejuparmar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘नरक में भी जगह नहीं मिलेगी इन सबको।’ वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या बेकार पीढ़ी हो गई है अब। दूसरे यूजर ने लिखा- केस करो इनपर भी। तीसरे यूजर ने लिखा- सरस्वती पूजा के दिन भी अश्लीलता, क्या ही बोलूं। चौथे यूजर ने लिखा- ये कैसा मैनेजमेंट है इस कॉलेज का? पांचवें यूजर ने लिखा- नरक में जाएंगे ये सब। एक अन्य यूजर ने लिखा- नरक यहीं मिलेगा इनको।