राजस्थान : सीकर में ‘बंटी-बबली’ ने दूसरे की जमीन दिखाकर ठगे 1.95 करोड़, पुलिस ने भेष बदलकर दबोचा 

Rajasthan-Sikar-Banti-Babli

सीकर : राजस्थान के सीकर जिले में फिल्म बंटी और बबली की तर्ज पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। ठगों ने जमीन बेचने के नाम पर 1.95 करोड़ रुपये की ठगी की और फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मास्टरमाइंड पति-पत्नी समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 1.85 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। सीकर एसपी भुवन भूषण यादव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस ठगी का मास्टरमाइंड कैलाशचंद तिवाड़ी और उसकी पत्नी ममता देवी हैं। इनके साथ शहादत अली, इमरान, और एजाजुद्दीन भी इस गिरोह में शामिल थे।

शिकायतकर्ता मोहम्मद सलीम ने पुलिस को बताया कि कैलाशचंद तिवाड़ी और इमरान ने उसे सीकर के जगमालपुरा, नवलगढ़ रोड पर 10 बीघा जमीन दिखाई। सौदा 2.50 करोड़ रुपये में तय हुआ। 20 जनवरी को सलीम ने सौदे की पहली किस्त के रूप में 10-10 लाख रुपये दो बार दिए और एक कच्ची लिखावट भी की गई।

कैश लेकर फरार हुए ठग : 12 फरवरी को कैलाश तिवाड़ी और इमरान ने शब्बीर हुसैन के घर सलीम को बुलाया और बाकी रकम देने को कहा। सलीम ने 1.74 करोड़ रुपये कैश में दे दिए। इसके बाद कैलाश तिवाड़ी ने सलीम को कहा कि जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस आ जाए। सलीम रजिस्ट्रार ऑफिस आ गया लेकिन शाम 6 बजे तक कोई नहीं पहुंचा और सभी आरोपियों ने अपने फोन बंद कर दिए। तब जाकर सलीम को ठगी का अहसास हुआ।

पुलिस ने भेष बदलकर किया पीछा : मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और पीछा शुरू किया। पुलिस टीम ने भेष बदलकर आरोपियों का पीछा किया। इमरान और एजाजुद्दीन को सवाई माधोपुर में ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद कैलाशचंद तिवाड़ी, उसकी पत्नी ममता देवी और शहादत अली को अलग-अलग ठिकानों से पकड़ा गया। आरोपियों से ठगी के 1.85 करोड़ रुपए भी बरामद किए हैं।

गिरोह का ठगी करने का तरीका : एसपी ने बताया कि आरोपियों ने फिल्म बंटी और बबली की तर्ज पर वारदात को अंजाम दिया था। किसी दूसरे की जमीन दिखाई और एक आलीशान घर में डील फाइनल की ताकि पीड़ित को भरोसा हो। जांच में पता चला कि आरोपी शातिर अपराधी हैं, जो पहले भी ठगी के मामलों में कई बार जेल जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *