नई दिल्ली : पाकिस्तान की तरफ से आने वाली कई खबरें काफी हैरान कर देने वाली होती हैं. हाल ही में एक और खबर ने सभी चौंका दिया जब ये पता चला कि पाकिस्तान एयर लाइन (PIA) की एक फ्लाइट लाहौर तो उतरी लेकिन उसका एक पहिया ही गायब था. PIA ने जांच शुरू की है क्योंकि कराची से लाहौर जाने वाली फ्लाइट PK 306 ठीक से अपनी मंजिल पर तो पहुंच गई लेकिन उसमें से एक पहिया गायब पाया गया.
यह घटना तब सामने आई जब लाहौर के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद फ्लाइट का निरीक्षण किया गया. इस दौरान पता चला कि विमान के पिछले हिस्से का एक टायर नहीं था. सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट के लाहौर पहुंचने के 14 घंटे से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी खोए हुए टायर का कोई पता नहीं चल पाया है.
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जब विमान ने कराची से उड़ान भरी थी, तब टायर अपनी जगह पर था. लाहौर में विमान ने सामान्य रूप से लैंडिंग की. जब लाहौर के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इस मामले की जानकारी मिली, तो कराची एयरपोर्ट पर टायर के शाफ्ट का एक हिस्सा बरामद हुआ. सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAA) के एक बयान के मुताबिक शुरुआती जांच में यह आशंका जताई गई है कि यह घटना कराची के रनवे पर किसी बाहरी चीज के टकराने की वजह से हुई होगी.
PIA के प्रवक्ता ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि कराची से उड़ान भरने के बाद विमान जब लाहौर पहुंचा तो उसका एक पहिया गायब था. इस मामले की जांच के लिए PIA की फ्लाइट सेफ्टी टीम और CAA ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. शुरुआती जांच में ऐसा माना जा रहा है कि टायर किसी तकनीकी खराबी या रनवे पर किसी समस्या की वजह से प्रभावित हुआ होगा.
हालांकि विमान की संरचना इस तरह से बनाई जाती है कि इस तरह की घटना से यात्रियों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ता. फ्लाइट के सुरक्षित उतरने के बाद PIA की एक टीम को लाहौर भेजा गया है, जो मामले की जांच कर रही है. सुरक्षा और एविएशन से जुड़ी अन्य एजेंसियां भी इस घटना की गहराई से जांच कर रही हैं ताकि इसके पीछे के असली वजह का पता लगाया जा सके.