‘बिग बॉस’ का प्रतिभागी अभिनेता-गायक फरीदुद्दीन गांजे के साथ धराया, वाहन जांच के दौरान पकड़ में आया 

Actor-Arrested-Drugs

नई दिल्ली : अभिनेता-गायक और टेलीविजन शो ‘बिग बॉस’ के प्रतिभागी पी एस फरीदुद्दीन को कथित तौर पर प्रतिबंधित मादक पदार्थ रखने को लेकर गिरफ्तार किया गया है. आबकारी अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

पारीकुट्टी के नाम से लोकप्रिय अभिनेता और उनके एक मित्र को शनिवार रात गिरफ्तार किया गया. बता दें कि 31 साल के पारीकुट्टी का पूरा नाम पेरंबावूर कन्ननकारा पल्लीक्कुटाथुंगल पीएस फरीदुद्दीन है.

फरीदुद्दीन के पास में मिला इतना गांजा : दोनों इडुक्की जिले के पुल्लिक्कनम में नियमित वाहन जांच के दौरान एमडीएमए और गांजा के साथ गिरफ्तार किए गए. एक वरिष्ठ आबकारी अधिकारी ने बताया, ‘यह एक नियमित वाहन जांच थी और जिस कार में वे यात्रा कर रहे थे, उसमें हमें 10.50 ग्राम एमडीएमए और नौ ग्राम गांजा मिला.’

एक रिपोर्ट के मुताबिक, परीकुट्टी के पास से 230 मिलीग्राम एमडीएमए और चार ग्राम गांजा बरामद हुआ. वहीं उसके दोस्त के पास से 10.50 ग्राम एमडीएमए और 5 ग्राम गांजा बरामद किया गया. ये गांजा कर्नाटक में रजिस्टर्ड कार से जब्त किया गया है जिसमें पीएस फरीदुद्दीन और उसका दोस्त साथ में यात्रा कर रहे थे.

पीएस फरीदुद्दीन को भेजा गया न्यायिक हिरासत में : अधिकारी ने आगे ये भी बताया कि मामले की जांच जारी है. आबकारी सूत्रों ने बताया कि एक्टर और उसके मित्र को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

बता दें कि इतनी मात्रा में मिले ड्रग्स की वजह से 10-20 साल तक की सजा हो सकती है. पीएस फरीदुद्दीन की लोकप्रियता बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद से काफी बढ़ गई थी. फरीदुद्दीन टीवी में भी एक्टिंग के साथ-साथ सिंगर भी है. पीएस फरीदुद्दीन की सोशल मीडिया पर भी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *