नई दिल्ली : साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जो अपने दमदार अभिनय और यादगार किरदारों के कारण दर्शकों के बीच हमेशा सुर्खियों में रहीं। लेकिन बाद में, उन्होंने मनोरंजन जगत से दूरी बना ली और एक्टिंग से किनारा करके अपनी एक अलग दुनिया बसा ली। ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं महालक्ष्मी श्रीनिवासन, जिन्हें उनके स्टेज नाम मोहिनी से दुनिया भर में जाना जाता है। उन्होंने बड़े पर्दे पर खूब सफलता हासिल की। लेकिन, इन्हें ये सक्सेस ज्यादा दिनों तक पसंद नहीं आई और उन्होंने सारी मोह माया छोड़कर संन्यास धारण कर लिया और धर्मगुरु बन गई।
साउथ की टॉप एक्ट्रेस बनीं संन्यासी : साउथ एक्ट्रेस मोहिनी का असली नाम महालक्ष्मी श्रीनिवासन हैं। उन्होंने ज्यादातर मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया है। उनका जन्म तमिलनाडु के तंजावुर में हुआ था और उन्होंने चेन्नई के चिल्ड्रन गार्डन हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। बाद में, उन्होंने 1991 में फिल्म ‘ईरमना रोजवे’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस फिल्म का लेखन, निर्देशन और निर्माण केयार ने किया था। इस फिल्म में नए कलाकार शिवा, श्रीविद्या और नासर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। बाद में 1992 में इसका हिंदी रीमेक ‘अभी अभी’ बनाया गया। इस सफलता के बाद, मोहिनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। लेकिन, आपको यकीन नहीं होगा की कभी साउथ सिनेमा के हर सुपरस्टार्स के साथ नजर आ चुकी मोहिनी ने अब फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है।
अब कहां और क्या करती हैं मोहिनी : साउथ में मोहिनी 90 के दशक की ड्रीम गर्ल थीं। उन्होंने ‘नादोदी पट्टुक्करन’, ‘नान पेसा निनैपाथेलम’, ‘पट्टुकोट्टई पेरियप्पा’, ‘ई पुझायुम कदन्नु’, ‘मामा बागुन्नवा’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। शादी के बाद एक सफल करियर होने के बावजूद, मोहिनी सिनेमा जगत से दूर रहीं और अमेरिका में बस गईं। बाद में, उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया और दो बच्चों की मां बनीं। कुछ समय बाद उन्होंने एक बार फिर फिल्मों और टीवी शोज के जरिए वापसी की, जिनमें ‘इन्नात्थे चिंताविषयम’ जैसी फिल्में शामिल थीं। लेकिन, कुछ समय बाद ही उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया और अचानक से फिल्म इंडस्ट्री से हमेशा के लिए दूरी बना ली। मोहिनी अब अमेरिका में एक ईसाई धर्म प्रचारक बन गई हैं। मोहिनी ने 100 से ज्यादा साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया था। मोहिनी ने अपने समय के लगभग हर सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर की थीं, जिसमें ममूटी, मोहनलाल, जयराम, दिलीप जैसे दिग्गज अभिनेता का नाम शामिल है।