नई दिल्ली : ‘आशिक बनाया आपने’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने शॉकिंग वीडियो शेयर किया है.वीडियो में एक्ट्रेस बुरी तरह से रोती बिलखती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि उनका कई साल से शोषण हो रहा है. यहां तक कि उनके घर में भी शोषण किया जा रहा है.
रो-रोकर तनुश्री का बुरा हाल : वीडियो में तनुश्री दत्ता कह रही हैं- ‘मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है. परेशान होकर मैंने पुलिस को फोन किया पुलिस आई. उन्होंने मुझे कहा कि पुलिस स्टेशन आकर पूरी शिकायत लिखवाइए. मैं शायद कल या परसो जाऊं, मेरी तबीयत ठीक नहीं है. मुझे पिछले 4-5 साल से इतना परेशान किया जा रहा है कि मेरी तबीयत खराब हो गई है. मैं कुछ काम नहीं कर पा रही हूं. घर पूरा एकदम मैसी होकर पड़ा है.’
कही हो ना जाए देर : ‘मैं एक मेड भी घर पर नहीं रख पा रही हूं, वो मेरे घर में मेड को इनप्लांट कर रहे हैं. मेरा मेड के साथ काफी बुरा एक्सपीरियंस रहा है. वो घर से चीजें चुरा रही थीं. मुझे अपना सारा काम खुद से करना पड़ रहा है. मेरे घर के दरवाजे के पास आकर लोग…मेरा अपने ही घर में शोषण हो रहा है. प्लीज आप लोग मेरी मदद कीजिए. इससे पहले कि बहुत देर हो जाए.’
सपोर्ट में आए फैंस : एक्ट्रेस ने जैसे ही ये वीडियो शेयर किया तो उनके फैंस सपोर्ट में उतर आए. एक यूजर ने लिखा- ‘सब कुछ ठीक हो जाएगा. आप सब पॉजिटिव और स्ट्रांग रहो.’ एक और यूजर ने लिखा कि ‘आपको शिकायत करनी चाहिए. ये तकरीबन 4 साल से चल रहा है.’तीसरे यूजर ने लिखा- ‘आपको स्ट्रॉग रहना होगा आपको अपनी लड़ाई खुद और अकेले लड़नी होगी. आप बहुत स्ट्रांग हो.’ आपको बता दें, एक्ट्रेस ने साल 2018 में ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के एक गाने के दौरान यौन उत्पीड़न का खुलासा मीटू के तहत किया था. एक्ट्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा था कि शूटिंग के दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई थी.