मुंबई : फैशन और स्टाइल के लिए सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद इन दिनों अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में हैं। लंबे वक्त से वे चेहरे पर सूजन की समस्या से जूझ रही थीं। सुबह उठने के बाद उनकी आंखों के आसपास सूजन बढ़ जाती है। इसके बाद हाल ही में उर्फी ने अपने लिप फिलर्स भी हटवाए हैं, जिसके बाद चेहरा बुरी तरह सूज गया है। हालत यह है कि वे बोल तक नहीं पा रही हैं।
बोलने में हो रही उर्फी को तकलीफ : उर्फी जावेद ने आज मंगलवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वे फिर क्लीनिक में पहुंची हैं। उनका चेहरा बुरी तरह सूजा हुआ है। क्लीनिक से उर्फी किसी को वीडियो कॉल कर रही हैं। इस दौरान एक महिला की आवाज आती है, जो उर्फी से पूछती है, ‘तुम कुछ बोल पा रही हो?’ इसके जवाब में उर्फी कहती हैं, ‘हां!’। हालांकि, उर्फी जिस अंदाज में बोल रही हैं, उसे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे कितनी तकलीफ में हैं।
बॉयफ्रेंड का जिक्र करके लिखा मजेदार कैप्शन : इस मुश्किल स्थिति का सामना भी उर्फी जावेद पूरे आत्मविश्वास के साथ कर रही हैं। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘मेरे बॉयफ्रेंड ने मुझसे कहा कि मैं बात-बात पर मुंह फुलाती हूं। ये सच है क्या’? बता दें कि इससे दो दिन पहले उर्फी ने एक अन्य वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके लिप फिलर्स हटने की पूरी प्रक्रिया दिखाई गई है’।
यूजर्स बोले- इसके लिए कॉन्फिडेंस चाहिए : उर्फी का हालिया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ उन्हें हिम्मत दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आपको देखकर मुझे दर्द हो रहा है’। एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ भी कह लो, इसके लिए हिम्मत चाहिए। आपका यह कॉन्फिडेंस यूं ही बना रहे’। एक यूजर ने लिखा, ‘आप जल्द ठीक होइए’। उर्फी जावेद ने फिलर्स हटवाने के साथ यह भी स्पष्ट किया है कि उन्होंने इसे गुडबाय नहीं किया है। वे ठीक होने के बाद फिर से लिप फिलर्स करा लेंगी।