नई दिल्ली : दक्षिण अफगानिस्तान से निकाह का एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. यहां पर एक 45 साल के व्यक्ति ने महज 6 साल की बच्ची से निकाह रचाया. बच्ची की उम्र इतनी कम है कि उसे पता भी नहीं होगा कि निकाह का क्या मतलब होता है.
अफगान मीडिया आउटलेट Amu.tv के अनुसार पूरा मामला मरजाह जिले का है. यहां पर 45 साल के व्यक्ति ने 6 साल की बच्ची से निकाह रचाई. वह पहले से ही दो निकाह कर चुका है. उसने बच्ची से निकाह करने के लिए पैसे भी उसके परिवार को दिए थे. जैसे ही ये मामला सोशल मीडिया पर सामने आया तो तालिबान भयभीत हो उठा. उसने इस निकाह में हस्तक्षेप करते हुए बच्ची को शख्स के घर जाने से रोक दिया और कहा कि जब उसकी उम्र 9 साल हो जाएगी तब वह उसे अपने घर ले जा सकता है.
इसके अलावा बता दें कि तालिबान प्रशासन ने लड़की के पिता और दूल्हे को मरजाह ज़िले में गिरफ़्तार कर लिया गया है. हालांकि उस पर कोई केस नहीं दर्ज किया गया है. हश्त-ए-सुबह डेली की रिपोर्ट के अनुसार, लड़की फिलहाल अपने माता-पिता के साथ है. इस निकाह व्यवस्था में वलवार नामक पारंपरिक प्रथा शामिल थी, जिसमें दुल्हन की कीमत लड़की के शारीरिक रूप, शिक्षा और अनुमानित मूल्य के आधार पर तय की जाती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2021 में तालिबान की अफगानिस्तान की सत्ता में वापसी करने के बाद देश में बाल विवाह के मामलों तेजी से वृद्धि देखी गई है. UN Women की एक रिपोर्ट के मुताबिक बाल विवाह में 25 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसके अलावा कम उम्र में बच्चे पैदा करने की दर में 45% की वृद्धि हुई है.