गुजरात : अहमदाबाद में आज भी अतिक्रमण हटाओ अभियान, 2.5 लाख वर्ग मीटर जमीन; 3000 पुलिस तैनात

Ahmedabad-Land-mukti-Action

अहमदाबाद : गुजरात के अहमदाबाद के चंदोला इलाके में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का दूसरा चरण आज दूसरे दिन भी जारी है। इस अभियान में प्रशासन की तरफ से बड़े पैमाने पर अवैध निर्माणों को हटाया जा रहा है। बता दें कि यह अभियान कुल 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए चलाया जा रहा है। इसके मद्देनजर कई बुलडोजर और 3000 से अधिक पुलिस कर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है।

अब तक 99.9% काम पूरा : मामले में जानकारी देते हुए अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) जयपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि चंदोला इलाके में अभियान का दूसरा चरण कल से शुरू हुआ है। इसके बाद अब तक 99.9 प्रतिशत तोड़फोड़ का काम पूरा हो चुका है। अब कुछ धार्मिक ढांचे हटाए जा रहे हैं। जेसीपी ने जनता से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की। साथ ही प्रशासन पूरी पारदर्शिता और कानून के दायरे में रहकर काम कर रहा है।

शांतिपूर्ण ढंग से चल रही कार्रवाई : इसके साथ ही मामले प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई बिना किसी हिंसा के शांतिपूर्वक चल रही है। साथ ही प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की गई है। इस अभियान का उद्देश्य शहर की सरकारी जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराकर उसका उचित उपयोग सुनिश्चित करना है।

राजकोट में भी अवैध संपत्तियां हुई ध्वस्त : बता दें कि इससे पहले राजकोट शहर में गंभीर अपराधों के लिए दर्ज आदतन अपराधियों के 60 से अधिक अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, शहर की पुलिस, राजकोट नगर निगम और मामलातदार (राजस्व अधिकारी) के कार्यालय की संयुक्त टीमों ने सोमवार को रईया गाम और रईया धार इलाकों में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। इलाके गांधीग्राम-2 पुलिस स्टेशन की सीमा में आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *