ढाका : एयर इंडिया-इंडिगो ने शुरू की विशेष उड़ान, 400 लोग लाए गए वापस

air-india

नई दिल्ली : बांग्लादेश में हिंसा का दौर अभी भी जारी है। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर डटे हुए हैं। ऐसी खबरें हैं कि पूर्व पीएम हसीना लंदन जा सकती हैं। वहीं, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया है। दरअसल, सरकारी नौकरियों में कुछ खास लोगों के एक वर्ग के लिए आरक्षण प्रणाली के खिलाफ जुलाई के मध्य से छात्रों के विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। अब ये विरोध-प्रदर्शन हिंसा का रूप ले चुका है।

भारत सरकार सतर्क है और निगरानी कर रही : बांग्लादेश की स्थिति पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ‘निश्चित रूप से यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे पड़ोसी देश में ऐसी राजनीतिक अस्थिरता आई है। जिस तरह से एक निर्वाचित सरकार को गिराया गया… एक व्यक्ति सब कुछ चुन सकता है, लेकिन अपना पड़ोसी नहीं चुन सकता। हमारे पड़ोस में जिस तरह की स्थिति पैदा हुई है, भारत सरकार सतर्क है और निगरानी कर रही है ताकि इसका किसी भी तरह से भारत पर असर न पड़े।’

बांग्लादेश में जो घटना घटी है वो हमारे लिए…: सरमा : बांग्लादेश के राजनीतिक संकट पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘बांग्लादेश में जो घटना घटी है वो हमारे लिए दो कारणों चिंतनीय है। अगर बांग्लादेश में ऐसी ही स्थिति रही तो वहां से लोग विस्थापित होकर भारत आएंगे लेकिन हमें सीमा को भी सुरक्षित करना है। उत्तर-पूर्व के सभी उग्रवादियों को शेख हसीना की सरकार में बांग्लादेश में हटाया गया था। हमारे लिए चिंता का विषय बना रहेगा कि दोबारा बांग्लादेश में उत्तर-पूर्वी के उग्रवादियों की घाटी न बने। मुझे विश्वास है कि जो भी नई सरकार बनेगी भारत सरकार उसके साथ बातचीत करेगी।’

लोगों के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए: उद्धव ठाकरे :  शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बांग्लादेश के घटनाक्रम ने दुनिया को संदेश दिया है कि लोग सर्वोच्च हैं और शासकों को उनके धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बांग्लादेश में अत्याचार का निशाना बने हिंदुओं को बचाने की चुनौती भी दी। ठाकरे ने कहा, ‘अगर प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन में युद्ध रोक सकते हैं तो उन्हें बांग्लादेश में भी ऐसे ही कदम उठाने चाहिए और वहां हिंदुओं को बचाना चाहिए। इसी तरह के विरोध प्रदर्शन इजराइल और श्रीलंका में भी देखे गए।’

नई अंतरिम सरकार के सदस्यों के नाम आज होंगे फाइनल : आंदोलनकारी नेताओं को उम्मीद है कि बुधवार को नई अंतरिम सरकार के सदस्यों के नाम तय कर लिए जाएंगे। नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली नई सरकार कार्यभार संभालने के तुरंत बाद आम चुनाव करा सकती है। फिलहाल, पेरिस में चिकित्सा प्रक्रिया का इंतजार कर रहे यूनुस के गुरुवार को ढाका पहुंचने की उम्मीद है।

ढाका में मौजूद भारतीय उच्चायोग लगातार कार्यरत : ढाका में मौजूद भारतीय उच्चायोग लगातार कार्यरत है। साथ ही बांग्लादेश में राजनयिक और अधिकारी भी काम पर बने हुए हैं। हालांकि इस बीच गैर-जरूरी कर्मचारियों और उनके परिवारजन आज सुबह वापस आ गए हैं। ढाका में मौजूद भारतीय उच्चायोग की सभी हेल्पलाइनें काम कर रही हैं। हेल्पलाइन- +8801958383679, +8801958383680, +8801937400591….।

बांग्लादेश के लोगों के साथ…: पाकिस्तान : पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि वह बांग्लादेश के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, ‘हमें विश्वास है कि बांग्लादेशी लोगों की लचीली भावना और एकता उन्हें एक सामंजस्यपूर्ण भविष्य की ओर ले जाएगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *