राजस्थान : “हिन्दू सेना ने सही जगह पंगा लिया है”, अजमेर दरगाह विवाद पर बोले अभिनेता एजाज खान  

Ajmer-Sharif-Ejaj-Khan

अजमेर : अजमेर शरीफ दरगाह से जुड़े मामले पर फिल्म अभिनेता एजाज खान भी कूद पड़े हैं। सोमवार को उन्होंने कहा कि हिन्दू सेना ने सही जगह पंगा लिया है। अब देखना क्या होता है। वह अजमेर में ख्वाजा के दरबार में पहुंचे थे। उन्होंने यहां ख्वाजा साहब की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किये। दरगाह के खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने एजाज खान को जियारत करवाई।

दरगाह में हिन्दू मंदिर होने के सवाल पर एजाज खान जियारत के दौरान बोले “ये गरीब नवाज हैं, इन्होंने कई भिखारियों को अमीर बना दिया है। यह हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब आते हैं, जो मांगते हैं सबको मिलता है। ये ख्वाजा साहब हैं। यहां मत उलझो,पीढ़ियों की पीढ़ियां उलझ जाएंगी, जल जाओगे। जैसे आनासागर को कटोरे में ले लिया था। हिंदुस्तान को कभी भी कटोरे में ले सकते हैं, इनसे मत उलझो।”

कोर्ट में खारिज होगा दावा : एजाज खान ने दरगाह में हाजरी लगाने के बाद दरगाह में मंदिर के दावे पर बोलते हुए कहा कि हिन्दू सेना का कोर्ट में दवा सिरे से खारिज होगा और कहा कि इस मामले में कुछ नहीं बोलेगे। इन लोगों को सरकार के आस्ताने के नीचे से कुछ तो मिला है और उस पर कोर्ट में पिटीशन दाखिल किया है। इस मामले में हम कुछ नहीं करेंगे। ये हिन्द के बादशाह हिन्द के सुलतान हैं उन्होंने कहा कि देश भर की सूफी दरगाहों में सब अपने आपने सूबे के चीफ मिनिस्टर हैं और अजमेर में रहता है इनका प्राइम मिनिस्टर।

एजाज खान ने हिन्दू सेना के अध्यक्ष को लेकर कहा कि उन्होंने सही जगह पंगा ले लिया है। अब देखना क्या होता है। ख्वाजा साहब हिन्द ए वाली हैं, जिन्होंने अपनी करामात से आनासागर झील को एक कटोरे में भर लिया था। एजाज खान अपने प्रशंसकों और भीड़ से बचने के लिए मुंह पर मास्क लगाकर पहुंचे, लेकिन उनके प्रशंसकों ने उन्हें पहचान लिया और उनके साथ सेल्फी ली।

कौन है एजाज़ खान : एजाज खान एक भारतीय अभिनेता हैं। उन्होंने अल्लाह-के-बन्दे नामक एन.जी.ओ की भी स्थापना की।एजाज खान को कई बार गिरफ्तार भी किया जा चुका है। उसके ऊपर दंगा फैलाने और भडकाऊ भाषण देने के आरोप हैं। एक बार उसे ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए भी गिरफ्तार किया गया था।

वर्सोंवा विधनासभा सीट पर मिले थे सिर्फ155 वोट : वर्सोंवा विधनासभा सीट पर शिवसेना यूबीटी ने जीत हासिल की है। लेकिन इस चुनाव में बॉलीवुड अभिनेता एजाज खान को करारी शिकस्त का सामने करना पड़ा है। एजाज खान के इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स है। मगर उन्हें इस चुनाव में सिर्फ155 वोट हासिल हुए। उनसे ज्यादा वोट नोटा को मिले। नोटा को 1298 वोट मिले। एजाज खान इस चुनाव में 11वें नंबर पर रहे। वर्सोंवा सीट पर इस बार 16 प्रत्याशी मैदान में थे। बता दें कि एजाज खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो इस चुनाव में चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *