नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ-साथ पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। राज्यों में मृतकों की पार्थिव देह पहुंच रही है। वहां उनके अंतिम संस्कार कराए जा रहे हैं।
पहलगाम आतंकी हमले पर इस्राइली पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात : इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर भारत की धरती पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि, उन्होंने भारत के लोगों और पीड़ितों के परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा पार से हुए आतंकी हमले की बर्बर प्रकृति को साझा किया और अपराधियों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प को दोहराया।
कल जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी : भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी कल पहलगाम हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। रक्षा अधिकारी के मुताबिक, स्थानीय सैन्य संरचनाओं के शीर्ष कमांडर उन्हें घाटी में और नियंत्रण रेखा पर बल की तरफ से उठाए गए आतंकवाद विरोधी उपायों के बारे में जानकारी देंगे।
राष्ट्रपति से मिले अमित शाह और जयशंकर : पहलगाम में आतंकी हमले के बाद होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें हमले की जानकारी दी है।
विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को लेकर जारी किए निर्देश : विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक- भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने से बचने की सख्त सलाह दी जाती है। वर्तमान में भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को संशोधित वीजा की अवधि समाप्त होने से पहले भारत छोड़ देना चाहिए।
पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल तक वैध होंगे। भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए गए हैं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा- सरकार ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति के निर्णय के अनुरूप पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है।
पाकिस्तान में रह रहे भारतीय लौटे स्वदेश : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से वर्तमान में पाकिस्तान में रह रहे भारतीयों को स्वदेश लौटने की सलाह दी गई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा- भारत के नागरिकों को भी जल्द से जल्द भारत लौटने की सलाह दी जाती है।
प्रधानमंत्री से सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने की मांग : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ-साथ पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बीच कांग्रेस ने मांग की है कि पहलगाम आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री मोदी को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करनी चाहिए। कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम आतंकी हमले पर आज शाम होने वाली सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
वे सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेंगे तथा सामूहिक संकल्प लेंगे। कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि 22 अप्रैल की रात को ही उनकी पार्टी ने पहलगाम आतंकी हमले तथा इतने सारे पर्यटकों की लक्षित हत्याओं के परिणामों पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक की मांग की थी। जयराम रमेश ने कहा कि इस मुद्दे की गंभीरता तथा राष्ट्र के मूड को देखते हुए कांग्रेस को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री आज शाम 6 बजे होने वाली सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।