नई दिल्ली/ग्लासगो : स्कॉटलैंड में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उसने उड़ान के दौरान हवा में जोर-जोर से चिल्ला कर कहा कि वह विमान को बम से उड़ा देगा। ग्लासगो एयरपोर्ट पर विमान उतरते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
यह घटना लंदन के ल्यूटन एयरपोर्ट से ग्लासगो जा रही ईजीजेट एयरलाइन की फ्लाइट में हुई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह आदमी ‘मैं विमान पर बम गिरा दूंगा’, ‘अमेरिका मुर्दाबाद’, ‘ट्रंप मुर्दाबाद’ और ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्लाता हुआ नजर आया। विमान में मौजूद एक अन्य यात्री ने उसे पकड़कर जमीन पर गिरा दिया।
41 वर्षीय व्यक्ति से पूछताछ कर रही पुलिस : ग्लासगो एयरपोर्ट पर विमान के उतरते ही पुलिस अंदर आई और 41 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल वह हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आतंकवाद विरोधी विभाग उस वीडियो की जांच कर रहा है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
विमान की सुरक्षा को नहीं हुआ कोई नुकसान : ग्लासगो टाइम्स के अनुसार, एयरलाइन ने कहा कि उड़ान में किसी भी यात्री या विमान की सुरक्षा को कोई नुकसान नहीं हुआ है।