नई दिल्ली/मिसिसिपी : अमेरिका में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर सोमवार को मिसिसिपी में एक चिकित्सा परिवहन हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में एक पायलट और दो अस्पताल कर्मचारियों की मौत हो गई है.
AP न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी मेडिकल सेंटर के स्वास्थ्य मामलों के कुलपति डॉ. लौआन वुडवर्ड ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर मरीजों को लेकर कोलंबस लौट रहा था, जब दोपहर करीब 12:30 बजे मैडिसन काउंटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी लोग मारे गए. वुडवर्ड ने कहा, ‘इस घटना से पूरा मेडिकल सेंटर परिवार दुखी है.’
’29 सालों में पहली दुर्घटना’ : विश्वविद्यालय के बयान के अनुसार, एयरकेयर आपातकालीन सेवाओं के संचालन के 29 वर्षों में यह पहली दुर्घटना थी. उन्होंने दुर्घटना का कोई कारण नहीं बताया, लेकिन कहा कि संघीय विमानन प्रशासन और अन्य अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं. मृतक के परिवारों को सूचित कर दिया गया, लेकिन गोपनीयता का ध्यान रखते हुए अधिकारियों ने नाम उजागर नहीं किए है.
मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने फेसबुक पर कहा, ‘यह दुर्घटना हमें सुरक्षित रखने के लिए हर दिन उठाए जाने वाले जोखिमों की दुखद याद दिलाती है. हमारा राज्य इन नायकों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.’
पेंसिल्वेनिया में भी हुआ था हादसा : रविवार (9 मार्च) को पेंसिल्वेनिया में भी एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हालांकि विमान में सवार सभी लोग बच गए थे. इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस प्रमुख डुआने फिशर ने बताया था कि यह भीषण दुर्घटना दोपहर करीब 3 बजे लैंकेस्टर एयरपोर्ट के दक्षिण में मैनहेम टाउनशिप में हुई. सभी पांच घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. FlightAware के अनुसार, विमान को लैंकेस्टर एयरपोर्ट से उड़ान भरनी थी और स्प्रिंगफील्ड, ओहियो के लिए रवाना होना था. इसको लेकर संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने कहा कि वह दुर्घटना की जांच करेगा.