अमेरिका : वर्जीनिया में एयर शो से पहले क्रैश हुआ प्लेन, एयरोबैटिक पायलट रॉब हॉलैंड की मौत

America-Air-Show-Plane-Crash

हैम्पटन : अमेरिका में हाल के दिनों में विमान हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है। अब हादसा वर्जीनिया में हुआ है। यहां एक सैन्य अड्डे पर आगामी एयर शो की तैयारी के दौरान एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट की मौत हो गई। अधिकारियों ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है।

एयरोबैटिक पायलट रॉब हॉलैंड की मौत : अधिकारियों ने बताया कि विमान हैम्पटन में ‘ज्वाइंट बेस लैंगली-यूस्टिस’ पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में केवल पायलट सवार था। पायलट ‘एयर पावर ओवर हैम्पटन रोड्स एयर शो’ की तैयारी कर रहा था जो इस सप्ताहांत सैन्य अड्डे पर होने वाला है।

वर्जीनिया के लैंगली एयर फ़ोर्स बेस पर गुरुवार को विमान क्रैश होने से एयरोबैटिक पायलट रॉब हॉलैंड की मौत हो गई। वह इस सप्ताहांत एयर शो में हिस्सा लेने वाले थे। रॉब हॉलैंड के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी मृत्यु की पुष्टि की गई है।

कमांडर ने जताया दुख : ‘ज्वाइंट बेस लैंगली-यूस्टिस’ के कमांडर कर्नल मैथ्यू ऑल्टमैन ने एक बयान में कहा, ‘‘हमने आज अपने वायु सेना परिवार के एक दोस्त को खो दिया। मैं अपनी पूरी जेबीएलई टीम की ओर से पायलट के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

शुरू की गई जांच : ‘नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड’ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर बताया कि वह इस बात की जांच कर रहा है कि एमएक्स एयरक्राफ्ट किस वजह से हादसे का शिकार हुआ। ‘एमएक्स एयरक्राफ्ट’ की वेबसाइट के अनुसार, एमएक्सएस एक सीट वाला छोटा विमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *