पंजाब : अमृतसर में 112 निर्वासित भारतीयों के साथ उतरा तीसरा अमेरिकी विमान, 19 महिलाएं शामिल

America-Amritsar-Indian

अमृतसर : अमेरिका का एक सैन्य विमान 112 भारतीयों के साथ रविवार रात अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरा. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा अवैध प्रवासियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत निर्वासित लोगों को लाने वाली तीसरी उड़ान है. सूत्रों ने बताया कि सी-17 विमान रात 10 बजकर तीन मिनट पर उतरा. अमृतसर की डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि 112 निर्वासितों में से 44 हरियाणा से, 33 गुजरात से, 31 पंजाब से, दो उत्तर प्रदेश से और एक-एक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से हैं.

निर्वासितों में 2 बच्चों समेत 19 महिलाएं : डीसी ने बताया कि निर्वासित लोगों के नए जत्थे में 19 महिलाएं और दो शिशु समेत 14 नाबालिग शामिल हैं. विमान के हवाई अड्डे पर उतरते समय कुछ लोगों के परिवार के सदस्य वहां मौजूद थे. निर्वासित लोगों का यह तीसरा जत्था महज एक अन्य अमेरिकी सैन्य विमान के 24 घंटे के भीतर अमृतसर में उतरने के बाद पहुंचा है. सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद निर्वासित लोगों को घर जाने की अनुमति दी जाएगी, जिसमें आव्रजन, सत्यापन और पृष्ठभूमि जांच शामिल है. निर्वासित लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए व्यवस्था की गई है.

हरियाणा ने अपने लोगों के लिए भेजी 2 बसें : उन्होंने बताया कि पंजाब के लोगों को राज्य सरकार द्वारा व्यवस्थित वाहनों में ले जाया जाएगा, वहीं हरियाणा सरकार ने भी निर्वासित लोगों को उनके मूल स्थानों तक पहुंचाने के लिए दो बसें भेजी हैं. बताते चलें कि पांच फरवरी को 104 अवैध भारतीय प्रवासियों के पहले जत्थे को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर में उतरा था, जिसमें 33-33 लोग हरियाणा और गुजरात से थे जबकि 30 पंजाब से थे.

शनिवार को प्लेन से लाए गए थे 116 लोग : इससे पहले शनिवार शाम को दूसरा विमान अमेरिका से 116 निर्वासितों को लेकर आया था. कुछ निर्वासितों के परिवार के सदस्य हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं. आव्रजन, सत्यापन और पृष्ठभूमि जांच सहित सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद निर्वासितों को उनके घर जाने की अनुमति दी जाएगी. निर्वासितों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *