नई दिल्ली/कैलिफोर्निया : अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं, जिसके बाद अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी की. भूकंप सुबह 10:44 बजे प्रशांत महासागर में स्थित तटीय हम्बोल्ट काउंटी के एक छोटे से शहर फर्नडेल के पास आया. इसके बाद भूकंप के कुछ हल्के झटके भी महसूस किए गए. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने भूकंप जाने की पुष्टि की है.
आ सकती है सुनामी : कैलिफोर्निया में आए इस भूंकप का केंद्र फर्नडेल से लगभग 100 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई में मिला. इतनी ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप के चलते समुद्र में सुनामी आने की चेतावनी भी जारी कर दी गई. गुरुवार की देर रात कैलिफोर्निया के समुद्र तट पर भीषण भूकंप आने के कारण समुद्र में सुनामी आने का खतरा पैदा हो गया है. हालांकि बाद में इसे रद्द कर दिया गया है.
300 किलोमीटर के दायरे में आ सकती है सुनामी : प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक समुद्र में लहरें नहीं हैं लेकिन एहतियातन समुद्र के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुनामी को लेकर सतर्क कर दिया गया. होनोलुलु स्थित राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाग के सुनामी चेतावनी केंद्र ने अपनी चेतावनी में कहा है कि भूकंप के केंद्र से केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में खतरनाक सुनामी आ सकती है. बाद में इसे वापस ले लिया गया.
बंद की गई सुरंग : 7.0 की तीव्रता वाले भूकंप के बाद सैन फ्रांसिस्को और ऑकलैंड के बीच समुद्र के अंदर की टनल को भी बंद कर दिया गया है. ताकि किसी को नुकसान ना पहुंचे. वहीं शहरी इलाकों की बात करें तो यहां भूकंप के इतने तेज झटके महसूस किए गए कि इमारतें हिल गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घरों की दीवारों और सड़कों में दरारें आ गईं हैं. इससे पहले साल 2022 में उत्तरी कैलिफोर्निया में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था. बता दें कि कैलिफोर्निया का उत्तर-पश्चिमी जोन भूकंप के सबसे संवेदनशील जोन में आता है, क्योंकि इस एरिया में 3 टेक्टोनिक प्लेटें मिलती हैं.