नई दिल्ली : अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट पर FedEx कार्गो विमान के उड़ान भरते ही उसके इंजन में आग लग गई. यह सब एक पक्षी के चलते हुआ है. फिर फ्लाइट ऑपरेशन और सुरक्षा उपायों के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस घटना के बाद यात्रियों की सुरक्षा और हवाई सफर की चुनौतियों पर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है.
इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.. : असल में यह घटना न्यूजर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद हुई है. एक FedEx कार्गो प्लेन में आग लग गई जिससे विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. जमीन से लिए गए वीडियो में विमान के इंजन से आग निकलती दिखी और तेज धमाके जैसी आवाजें सुनाई दीं.
फ्लाइट डेटा के मुताबिक विमान लगभग नौ मिनट तक हवा में रहा इसके बाद उसे मजबूरन लैंड कराना पड़ा. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि प्लेन के इंजन में एक पक्षी टकरा गया था जिससे यह हादसा हुआ.
इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए उड़ानों को रोक दिया गया. लेकिन अब संचालन दोबारा शुरू हो गया है. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.