अमेरिका : ऑरलैंडो एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस के विमान में लगी आग, 282 यात्री बाल-बाल बचे

America-Delta-Airlines-Engine-Fire

नई दिल्ली/फ्लोरिडा : अमेरिका के ऑरलैंडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को डेल्टा एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई। हालांकि समय रहते आग के बारे में जानकारी मिलने पर विमान में सवार 282 यात्री बाल-बाल बच गए। यात्रियों को आपातकालीन स्लाइड्स के जरिये विमान से बाहर निकाला गया।

संघीय उड्डयन प्रशासन और डेल्टा एयरलाइंस के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि विमान अटलांटा जाने के लिए रनवे पर रवाना हुआ था। इस दौरान दो इंजनों में से एक में आग लग गई। टर्मिनल में मौजूद एक यात्री के मोबाइल में विमान के इंजन में आग लगने की घटना कैद हो गई। विमान के दाहिने इंजन से आग की लपटें निकल रही थीं। एफएए ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

एयरलाइन ने घटना के लिए जताया खेद : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एयरलाइन ने विमान में आग की घटना के लिए खेद व्यक्त किया है। एयरलाइन का कहना है कि जब विमान के दो इंजनों में से एक के टेल्पाइप में आग की लपटें देखी गईं, तो डेल्टा फ्लाइट क्रू ने यात्री केबिन को खाली करने के लिए प्रक्रियाओं का पालन किया।

यात्रियों को दूसरे विमानों से गंतव्य तक पहुंचाएगी एयरलाइंस : एयरलाइन ने आगे कहा कि हम अपने ग्राहकों के सहयोग की सराहना करते हैं। सुरक्षा से बढ़कर कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है। डेल्टा की टीमें ग्राहकों को जल्द से जल्द उनके अंतिम गंतव्य तक पहुंचाने के लिए काम करेंगी। एयरलाइन के मुताबिक, यात्रियों को दूसरे विमानों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही रख-रखाव दल विमान की जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *