अमेरिका : भारतीय महिला कारोबारी के साथ FBI अफसरों ने की बदतमीजी, कपड़े उतरवाए-ली तलाशी

America-Indian-Business-Lady-FBI-Torcher

नई दिल्ली : भारत की एक महिला कारोबारी श्रुति चतुर्वेदी को अमेरिका में खौफनाक तजुर्बा का सामना करना पड़ा. श्रुति ने इल्जाम लगाया है कि अलास्का में एंकोरेज हवाई अड्डे पर उनके साथ FBI के अफसरों ने सिर्फ बदतमीजी की बल्कि 8 घंटे तक कस्टडी में भी रखा, जिसकी वजह से उनकी फ्लाइट भी छूट गई. इतना ही नहीं, भारतीय कारोबारी ने कहा कि पुरुष अफसर ने कैमरे की निगरानी में उनकी शारीरिक जांच भी की. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ये आपबीती शेयर की.

महिला कारोबारी ने इल्जाम लगाया कि आठ घंटे के पूछताछ के दौरान उन्हें टॉयलेट का इस्तेमाल करने की भी इजाजत नहीं दी गई. उन्होंने बताया कि उसकी तलाशी सिर्फ इसलिए ली जा रही थी क्योंकि उसके हैंडबैग में एक पावर बैंक था जिसे अलास्का के एंकोरेज हवाई अड्डे पर सुरक्षा कर्मियों ने ‘संदिग्ध’ माना था.

अफसरों ने किए बेतुके सवाल : महिला कारोबारी श्रुति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, ‘कल्पना कीजिए कि पुलिस और एफबीआई द्वारा आपको 8 घंटे तक हिरासत में रखा जाए, सबसे हास्यास्पद चीजों के बारे में पूछताछ की जाए, कैमरे पर एक पुरुष अधिकारी द्वारा शारीरिक जांच की जाए, गर्म कपड़े, मोबाइल फोन, पर्स उतार लिए जाएं, ठंडे कमरे में रखा जाए, शौचालय का इस्तेमाल करने या एक भी फोन कॉल करने की इजाजत न दी जाए, आपकी फ्लाइट छूट जाए – यह सब सिर्फ इसलिए क्योंकि एयरपोर्ट सुरक्षा ने आपके हैंडबैग में पावरबैंक को ‘संदिग्ध’ पाया.’

‘मुझे कल्पना करने की ज़रूरत नहीं’ : चाय पानी जनसंपर्क फर्म चलाने वाली श्रुति चतुर्वेदी विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा, ‘मुझे कल्पना करने की ज़रूरत नहीं है, सबसे बुरे 7 घंटे पहले ही बीत चुके हैं. और हम सभी जानते हैं कि ऐसा क्यों हुआ.’

इससे पहले, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी अलास्का यात्रा की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं. उन्होंने उत्तरी लाइट्स की तस्वीरें भी पोस्ट कीं और लिखा, ‘अलास्का के लिए उड़ान भरी, डाल्टन हाईवे से गुज़री, आर्कटिक सर्कल को पार किया, और उस रात कमरे की बालकनी से उत्तरी लाइट्स देखीं, जब मैं इसे देखने के लिए तैयार नहीं थी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *