अमेरिका : मॉल में आतंकी हमला, लगाया ‘फ्री फलस्तीन’ के नारे; शख्स फेंकने लगा आग लगाने वाली बोतलें

America-Mall-Terror-Attack

नई दिल्ली/कोलोराडो : अमेरिका के कोलोराडो में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा के मद्देनजर ब्रॉडवे से पश्चिम, पाइन स्ट्रीट से उत्तर, 16वीं स्ट्रीट से पूर्व और वॉलनट स्ट्रीट से दक्षिण तक का पूरा इलाका क्षेत्र खाली करा लिया गया है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक एक हमलावर ने बोल्डर के पर्ल स्ट्रीट मॉल में वारदात को अंजाम दिया। इस लक्षित आतंकी हमले में कई लोग घायल हुए हैं। स्थानीय समय के मुताबिक रविवार को एक मॉल में हुए इस हमले में कुछ लोग झुलस भी गए हैं। कोलोराडो के गवर्नर जैरड पोलिस ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि नफरत से भरा कोई भी कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका : समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक एफबीआई ने बताया कि कोलोराडो लक्षित आतंकी हमले के संदिग्ध शख्स ने ‘फ्री फलस्तीन’ जैसे नारे लगाए। उसने अस्थायी आग फेंकने वाले हथियार (makeshift flamethrower) का इस्तेमाल किया, जिससे छह लोग घायल हो गए। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

इजराइली नागरिकों की रिहाई की मांग : कोलोराडो में आतंकी हमला उस समय हुआ जब एक स्वयंसेवी समूह- रन फॉर देयर लाइव्स (Run For Their Lives) शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा था। गाजा में हमास के कब्जे में फंसे इजराइली नागरिकों की रिहाई की मांग कर रहे लोग बड़ी संख्या में समर्थन जुटाने के मकसद से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे।

अचानक आग लगाने वाली बोतलें फेंकने लगा शख्स : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान ही एक व्यक्ति मॉल में अचानक मोलोटोव कॉकटेल (आग लगाने वाली बोतलें) फेंक रहा था। मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक घटनास्थल से एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक चश्मदीद को यह कहते हुए सुना गया कि वह मोलोटोव कॉकटेल फेंक रहा है। एक पुलिसकर्मी को हथियार दिखाते हुए उस व्यक्ति की तरफ जाते हुए भी देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *