अमेरिका : न्यू मैक्सिको में कार लवर्स के मंथली गैदरिंग में तड़ातड़ चलीं गोलियां, 3 की मौत और 14 घायल

America-Mass-Shooting-New-Mexico

नई दिल्ली/लास क्रूसेस : अमेरिका के न्यू मैक्सिको राज्य में शुक्रवार 21 मार्च 2025 को लास क्रूसेस शहर स्थित पार्क में गोलीबारी हुई. इस घटना में कम से कम 14 लोगों के घायल होने और 3 लोगों की मौत होने की खबर है. घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है और हमलावरों की तलाश कर रही है. वहीं घायलों को पास ही एक एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मेयर ने जताया दुख : घटना को लेकर ला क्रूसेस की सिटी काउंसलर और मेयर जोहाना बेंकोमो ने गहरा दुख व्यक्त किया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने इसकी जानकारी दी. जोहना ने लिखा,’ इस तरह की घटनाएं हमारे शहर में होंगी ऐसा कभी नहीं सोचा था, लेकिन अब यह एक डरा देने वाला सच बन गया है. हर वक्त ऐसी त्रासदी की आशंका बनी रहती है और हम बस प्रार्थना करते हैं कि ऐसा बिल्कुल न हो.’

जांच में जुटी पुलिस : मास शूटिंग की इस घटना को लेकर ला क्रूसेस पुलिस के साथ डोना एना काउंटी शेरिफ ऑफिस, न्यू मैक्सिको स्टेट पुलिस, ATF एजेंसी और FBI घटना की जांच में जुटी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पार्क के आसपास के इलाके को बंद कर दिया है. साथ ही लोगों से घटना से जुड़ी जानकारी तुरंत पुलिस तक पहुंचाने की अपील की है. ‘BBC के मुताबिक घटना में मरने वाले 3 लोगों में से दो 19 साल के युवा और एक 16 साल का किशोर है.

झड़प से फैली हिंसा : बता दें कि लास क्रूसेस शहर चिहुआहुआन रेगिस्तान के किनारे और रियो ग्रांडे नदी के पास स्थित है. ये शहर अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर  से लगभग 66 किलोमीटर नॉर्थ में है. ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के मुताबिक घटना के दौरान इलाके में मॉडिफाइड स्पोर्ट्स कार लवर्स के लिए एक मंथली गैदरिंग थी. लास क्रूसेस के पुलिस प्रमुख के मुताबिक 2 समूहों के बीच झगड़ा होने के कारण यह गोलीबारी हुई है. घटना कार शो से पहले हुई है. घटनास्थल से हैंडगन के लगभग 50-60 बुलेट शेल पाए गए हैं. वहीं घटना के दौरान पार्क में तकरीबन 200 लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *