अमेरिका : न्यू जर्सी शहर के एयरपोर्ट पर विमान हादसा, दीवार तोड़ निकल गया बेकाबू प्लेन

America-Plane-Crash

नई दिल्ली : अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया विमान हादसे का अभी एक महीना भी नहीं बीता है कि एक और प्लेन क्रैश होते-होते बचा. अमेरिका के न्यू जर्सी शहर के एयरपोर्ट में प्लेन एक्सीडेंट सामने आया. बताया जाता है कि लैंडिंग के दौरान विमान पर पायलट नियंत्रण खो बैठा और वो रनवे पर रुकने की बजाय दीवार तोड़ता हुआ बाहर निकलकर क्रैश हो गया. हालांकि गनीमत रही कि प्लेन क्रैश के बावजूद उसमें आग नहीं लगी. प्लेन को नुकसान पहुंचा, लेकिन इमरजेंसी टीमों ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकाला. पांच यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खबरों में कहा गया है कि ये स्काईडाइविंग प्लेन गुरुवार सुबह न्यू जर्सी एयरपोर्ट पर रनवे के बाहर निकल गया. इसमें 15 यात्री सवार थे. ग्लोस्टर काउंटी इमरजेंसी मैनेजमेंट ने कहा, मुनरो टाउनशिप के क्रॉस कीज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी अलर्ट के बाद राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया.प्लेन क्रैश के बाद बाहर मैदानी इलाके में पेड़ों के बीच फंस गया. स्पीड धीरे-धीरे कम होने के कारण उसे ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा.

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि उसने घटना की जांच शुरू कर दी है. प्लेन क्रैश वाली जगह से घायलों को सीधे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत अभी गंभीर है. पिछले हफ्ते ओहियो में भी एक विमान दुर्घटना हो गई थी, जिसमें छह यात्री मारे गए थे.

हादसे में अभी किसी के मरने की खबर नहीं है, लेकिन एफएए का कहना है कि ये प्लेन स्काईडाइविंग गतिविधि से जुड़ा था. शायद मैकेनिकल फेलर, पायलट की गलती या खराब मौसम की वजह से कोई चूक हुई है. क्रॉस कीज एयरपोर्ट (Cross Keys Airport) पर पहले भी कई विमान दुर्घटनाएं हुई हैं. इसमें 1986 की घटना लैंडिंग के वक्त कम रोशनी और 1996 की घटना इंजन फेल की वजह से हुई थी.

गौरतलब है कि 12 जून को अहमदाबाद से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हो गई थी. इसमें 242 में सिर्फ एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी मारे गए थे. सवा लाख लीटर तेल से भरा विमान रनवे के कुछ किलोमीटर बाद एक बिल्डिंग पर जाकर गिरा था. तेज धमाके के साथ लगी आग में 30 अन्य लोगों की भी मौत हो गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *