VIDEO : टेक्सास के बाद न्यूयॉर्क हाइवे पर हादसे का शिकार हुआ विमान, 48 घंटे में दूसरी घटना

America-Plane-on-Road-Newyork

नई दिल्ली : अमेरिका में न्यूयॉर्क के वेस्टचेस्टर काउंटी में गुरुवार रात को बड़ा हादसा हो गया। यहां न्यूयॉर्क हाइवे पर एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के समय विमान में दो लोग सवार थे, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और दूसरा घायल है। हादसे के बाद मैनहट्टन से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में हैरिसन में इंटरस्टेट 684 पर लंबा जाम लग गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें हादसे का शिकार हुआ विमान दिख रहा है।

दिए गए जांच के आदेश : हादसे को लेकर गवर्नर कैथी होचुल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण विभाग बिखरे हुए विमानन ईंधन को साफ करने के लिए घटनास्थल पर मौजूद है। ट्रैफिक को रोका गया है। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।

न्यूयॉर्क प्लेन हादसे का वीडियो :

टेक्सास में हुआ था हादसा : बता दें कि, इससे पहले टेक्सास में एक प्लेन रनवे की जगह सड़क पर उतर गया था। सड़क पर लैंड करते ही विमान के दो टुकड़े हो गए थे। हादसे में चार लोग घायल भी हुए थे। सड़क पर लैंडिंग के वक्त विमान ने कई कारों को टक्कर भी मारी थी। यह घटना बुधवार दोपहर दक्षिण टेक्सास के विक्टोरिया शहर में स्टेट हाईवे पर हुई है।  विमान ने बुधवार सुबह 9:52 बजे विक्टोरिया क्षेत्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और दुर्घटना से पहले लगभग पांच घंटे तक हवा में रहा था।

टेक्सास विमान हादसे का वीडियो :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *