नई दिल्ली/वाशिंगटन : अमेरिका के टेक्सास राज्य की एक महिला नेता ने मुसलमानों और इस्लाम के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल दिया है। इस महिला नेता ने अपने राज्य में होने वाले ज्यादातर बच्चियों के साथ रेप समेत अन्य अपराधों के लिए मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराया है। इस गुस्से में आकर इस अमेरिकी महिला ने कुरान की प्रतियां तक जला डालीं। इतना ही नहीं, महिला नेता ने मुसलमानों को चेतावनी देते कहा, “तुम्हारे बेटों की गर्दन काटी जाएगी।”
टेक्सास में मचा बवाल : इस फायर ब्रांड महिला नेता के बयानों ने टेक्सास में भूचाल ला दिया है। महिला ने अपने एक्स एकाउंट पर एक वीडियो साझा करके इस्लाम को कठघरे में खड़ा किया है। महिला का कहना है कि मुसलमान ईसाइयों पर जुर्म ढा रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं।
कौन है इस्लाम को चुनौती देने वाली महिला : इस्लाम और मुसलमानों को खुलकर चुनौती देने वाली इस महिला लीडर का नाम वैलेंटिना गोमेज है। वह अमेरिका के टेक्सास राज्य में 31वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से चुनाव लड़ रही हैं। वैलेंटीना रिपब्लिकन उम्मीदवार हैं। उन्होंने टेक्सास से इस्लाम को खत्म करने की बात कही है। वैलेंटीना गोमेज़ ने वीडियो में दावा किया कि “मुसलमान ईसाई देशों को हिंसा के जरिए धमका रहे हैं। गोमेज ने कहा कि अब टेक्सास से पूरी तरह इस्लाम को खत्म कर दिया जाएगा। इस काम के लिए गोमेज ने लोगों से सहयोग देने की अपील की।
अगर इस्लाम को नहीं रोका तो वो करेंगे बेटियों का बलात्कार : वैलेंटीना गोमेज ने कहा, “अगर हमने इस्लाम को अभी नहीं रोका तो मुसलमान हमारे बेटियों का बलात्कार करेंगे और बेटों की गर्दन काट देंगे।” यह कहते हुए गोमेज ने कुरान को आग लगा दी और वीडियो के अंत में कहा, “Powered by Jesus Christ” (यीशु मसीह की शक्ति से)।
मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण : गोमेज़ ने वीडियो में कहा कि उनका मकसद है, “टेक्सास से इस्लाम को खत्म करना।”उन्होंने मुसलमानों से कहा, “मुसलमान 57 मुस्लिम देशों में से किसी एक में चले जाएं, टेक्सास में उनकी जरूरत नहीं है।” मुसलमान बलात्कार और हत्या कर ईसाई देशों पर कब्जा करना चाहते हैं… मेरी मदद करो। ताकि मैं कांग्रेस में पहुंच सकूं और तुम्हें कभी उनके बेवकूफ पत्थर (काबा) के आगे झुकना न पड़े।”
हमलों के लिए कुरान को ठहराया ज़िम्मेदार : गोमेज़ ने कुरान जलाने पर कोई पछतावा नहीं जताया। उन्होंने 7 अक्टूबर को इज़रायल में हुए हमलों, अब्बे गेट पर 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत और अन्य घटनाओं के लिए कुरान को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने लिखा, “मैं अपने कृत्य पर कायम हूं और उस किताब के सामने कभी नहीं झुकूंगी जो 7 अक्टूबर के नरसंहार की ज़िम्मेदार है।”
मुसलमानों में किसी ने नहीं की छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार की निंदा : एक अन्य वीडियो में Fox26 Houston को दिए इंटरव्यू में उन्होंने आरोप लगाया, “एक भी मुसलमान ने यूरोप में मुस्लिमों द्वारा छोटी बच्चियों के बलात्कार की निंदा नहीं की। क्योंकि उनका कुरान यही सिखाता है…बलात्कार करो और अविश्वासियों के दिलों में आतंक फैलाओ।”
गौ सेवा और हथियारों की शौकी हैं वैलेंटीना : वैलेंटीना गौ सेवा और हथियारों की शौकीन हैं। अपनी कई पोस्ट में वह गोवंशों की सेवा करती नजर आ रही हैं। वहीं कई पोस्ट में वह अत्याधुनिक विदेशी हथियारों के साथ फोटो और वीडियो शूट करते देखी जा सकती हैं।