अमरोहा : यूपी के अमरोहा की रहने वाली युवती जीजा के प्यार में पागल हो गई। घर छोड़कर काशीपुर जीजा के पास पहुंच गई। परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन जीजा साली नहीं माने। साली ने जहां बड़ी बहन के साथ रहने की रजामंदी दे दी तो वहीं जीजा ने भी दोनों को अपनी पत्नी बनाकर रखने की हामी भर दी। फिलहाल दोनों परिवार के लोग जीजा-साली को समझाने में जुटे हैं।
यह मामला अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पर कारोबारी का परिवार रहता है। उनकी बड़ी बेटी की शादी दो साल पहले काशीपुर के युवक के साथ हुई थी। फिलहाल दोनों पति-पत्नी काशीपुर में ही रहते हैं। शादी के एक साल बाद ही जीजा का अपनी साली से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
परिजन दोनों की मोहब्बत से अंजान थे। लिहाजा जीजा-साली ने हद पार करते हुए जीवन भर साथ रहने का फैसला कर लिया। करीब एक सप्ताह पहले साली अपने घर से निकल कर जीजा के घर पहुंच गई। वहां उसने जीजा के साथ रहने का फैसला कर लिया।
जानकारी मिलते ही युवती के परिजन काशीपुर पहुंचे और उसे घर ले आए थे। परंतु युवती ने जीजा का साथ छोड़ने से साफ इनकार कर दिया। वह परिजनों को बिना बताए फिर से घर से जीजा के पास चली गई। यहां पहुंचने के बाद साली ने साफ कह दिया कि दोनों बहनें एक साथ रहेंगी। वह जीजा को नहीं छोड़ सकती इसलिए उसकी दूसरी पत्नी बनकर रहेगी।
उधर जीजा ने भी पत्नी के साथ साली को भी साथ रखने के लिए हामी भर दी। मामला पारिवारिक होने के कारण परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को सूचना नहीं दी है। जीजा-साली की यह प्रेम कहानी शहर में चर्चा का विषय बनी है।