विशाखापत्तनम : आंध्र प्रदेश की विशाखापत्तनम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, यहां एक महिला महज 500 रुपये की खातिर अपनी जान देने पर उतारू थी, आंध्र प्रदेश की पुलिस ने जैसे-तैसे महिला को नीचे उतारा वरना कोई बड़ी घटना घट सकती थी। वह लगातार पुलिस को भी कूदने की धमकी दे रही थी, इसके बाद बड़ी मुश्किल से विशाखापट्टनम पुलिस के एसआई भास्कर ने चालाकी से महिला को बचा लिया।
बिल्डिंग के छज्जे पर चढ़ी महिला : विशाखापत्तनम के पीएम पालम स्थित वाईएसआर कॉलोनी में अचानक हंगामा खड़ा हो गया जब सूरी नाम की एक महिला एक बिल्डिंग के छज्जे पर चढ़ गई और कूदने की कोशिश करने लगी। लोग उसे बचाने के लिए महिला से बात करने लगे। तो महिला ने बताया कि वह अपने पति से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है।
पति ने नहीं दिए 500 रुपये : बात बस इतनी थी कि उसके पति वेंकटरमण ने उसे किसी खर्चे के लिए 500 रुपये नहीं दिए, जिससे वह काफी परेशानी थी। इतना ही नहीं उसे इस बात की भी चिंता थी कि उसका पति घर के खर्चे भी नहीं दे रहा और न ही उसकी बेटी को वह पैसे दे रहा है, जो उसे देना चाहिए था। इस कारण वह परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के उद्देश्य से इमारत पर चढ़ गई और खिड़की पर बैठ गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और अग्निशमन दल सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। महिला किसी की भी बात सुनने से इनकार करती रही और कूदने की धमकी देती रही। इसके बाद एसआई भास्कर ने बहादुरी दिखाते हुए उसकी जान बचाई।
एसआई भास्कर ने दिखाई बहादुरी : मिली जानकारी के मुताबिक, महिला भास्कर की भी बात सुनने को तैयार ही नहीं हो रही थी, साथ ही वह ऊपर से जिस जगह पर वह बैठी थी वह भी कच्ची थी जिसकी वजह से अगर पुलिस नीचे उतरती तो एक तो महिला के कूदने का डर था और दूसरी तरफ उसके ढहने का डर था। वहीं, महिला की धमकियों के कारण थाने की महिला कांस्टेबलों की भी जाने की हिम्मत नहीं हुई। इसके बाद सूरी को बातों में डाल कर, उसका हाथ पकड़ लिया और उसे ऊपर खींचने की कोशिश की गई लेकिन वह हाथ छुड़ा ली।
ऐसे बचाई जान : फिर एसआई भास्कर महिला को बचाने के लिए खुद आगे आए और उन्होंने उसे बचाने का साहस किया। जब महिला बात सुनने को राजी नहीं हुई तो अधिकारी ने अपने पास खड़े लोगों को पीछे से अपने दोनों पैरों को पकड़कर रखने को कहा और इस प्लान ने अपना काम कर दिया। उन्होंने फिर छत से लटककर धीरे से सूरी का हाथ पकड़ लिया और बचाने के लिए ऊपर खींच लिया। महिला के सुरक्षित बच जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।