‘मुझे माफ कर दो’, पहले डिलीट किए सारे पोस्ट, अब फूट-फूटकर रोईं अपूर्वा मखीजा

Apporva-Mukhiji

नई दिल्ली : कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस अपूर्वा मखीजा इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के कारण सुर्खियों में बनी हुई है। 1 अप्रैल 2025 को उन्होंने इंस्टाग्राम पर सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे। इसके एक हफ्ते बाद मंगलवार यानी 8 अप्रैल 2025 को उन्होंने सोशल मीडिया पर वापसी की और नेटिजन्स से मिली जान से मारने और बलात्कार की धमकियों के स्क्रीनशॉट शेयर किए। 

उन्होंने एक और पोस्ट भी शेयर की, जिसमें लिखा था, ‘कहानीकार से कहानी को दूर मत करो।’ ये दोनों पोस्ट वायरल हुए और लोग लगातार इस बारे में चर्चा करते रहे। अब दो दिन बाद बुधवार को उन्होंने अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें इंडियाज गॉट लेटेंट कैसे मिला। विवाद के बाद उनके साथ क्या हुआ और अब वो कैसे इससे उबर रही हैं.

अपूर्वा मखीजा ने बताया कि पिछले साल एक इवेंट के दौरान उनकी मुलाकात समय रैना से हुई थी, जिन्होंने उन्हें इंडियाज गॉट लेटेंट के लिए संपर्क किया था। बाद में कुछ हफ्तों तक समय रैना ने उनसे संपर्क नहीं किया, लेकिन फिर उन्होंने कॉमेडियन को इस बारे में मैसेज किया, जिन्होंने उन्हें बताया कि वे लंदन में हैं और वापस आने के बाद वे एपिसोड की शूटिंग करेंगे। 

अभिनेत्री को देव दिवाली के लिए अपने परिवार के साथ घूमने जाना था और उसी दौरान उन्हें इंडियाज गॉट लेटेंट शूट के लिए बुलाया गया था। वह शो का हिस्सा बनने के लिए इतनी उत्साहित थीं कि उन्होंने अपनी ट्रिप कैंसिल कर दी थी। अपूर्वा ने बताया कि जब वह शूटिंग के लिए पहुंची और कुछ समय बाद जब वह अपने ग्रीन रूम में गई तो अपने मैनेजर और दोस्तों के सामने रोने लगीं और कहा कि वह शो के लिए ठीक नहीं है, लेकिन बाद में समय ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा।

वीडियो में आगे उन्होंने फैंस से माफी मांगी और कहा, ‘मैं वास्तव में लोगों का मनोरंजन करने और उन्हें हंसाने के लिए कंटेंट बनाती हूं। मैं कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थी और मुझे बहुत खेद है कि मुझे अपने शब्दों पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए था, लेकिन मैंने अपना सबक सीख लिया है और मैं वादा करती हूं कि मैं आगे बेहतर करूंगी। मुझे बस उम्मीद है कि आप लोग मुझे माफ कर देंगे और अगर मैंने आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं माफी मांगती हूं।’ इसी वीडियो में उन्होंने कई और चीजों पर भी बात की और बताया कि इस घटना के बाद उनके पिता का कैसा रिएक्शन था।

उसने बताया कि जब पुलिस स्टेशन से बाहर आने का उनका वीडियो वायरल हुआ तो उनके पिता ने उन्हें फोन करना शुरू किया, लेकिन उन्होंने यह सोचकर फोन नहीं उठाया कि उनके पिता उन पर चिल्लाएंगे। हालांकि उनके फोन न उठाने पर उनके पिता ने उन्हें एक मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने लिखा था कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह उनके साथ खड़े रहेंगे। अपूर्वा ने इसी दौरान ये भी बताया कि इस दौरान उन्हें रेप थ्रेट मिले और कई अनजान लोगों ने उनका घर खोज लिया था।

इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि पैपराजी ने उनके साथ कैसा बरताव किया। उन्होंने बताया, ‘मैं पापराजी की आंखों में धूल झोंकने के लिए एक मास्टरमाइंड प्लान लेकर आई थी। मेरी दोस्त बाहर निकलती है, सारे पैप्स मेरे दोस्त के पीछे जाते हैं, धक्के मार रहे हैं, उसके मुंह में कैमरा डाल रहे हैं, उसको बोल रहे हैं कि तुम अभद्र हो। पूरी तरह से परेशान कर रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सच में इतना रोई हूं उस दिन। यह बहुत ही अमानवीय था। वो लोग मुझे मेरी गाड़ी के अंदर नहीं घुसने दे रहे थे, बस मुझे धक्के मार रहे थे। मेरी दोस्त कार में नहीं बैठ पाई, इसलिए उन्होंने मेरे दोस्त का 1 किमी तक पीछा किया कि आप अपूर्व को कैसे जानते हो… वो भी ट्रॉमाटाइज हो गई है। 

यह वीडियो वायरल हो गया, इसे नेशनल मीडिया में चलाया गया, मेरे परिवार और मेरे सभी रिश्तेदारों ने इसे देखा और उन्होंने मेरे पिता को फोन किया।’ इस दौरान अपूर्वा ने ये भी कहती हैं कि एक टैरो कार्ड रीडर ने उसे बताया कि काला जादू खत्म हो गया है और वह इससे सहमत थी। उसे कहा गया कि वह कहीं विदेश चली जाए, ताकि काला जादू खत्म हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *