एशिया पावर इंडेक्स में भारत तीसरे नंबर पर, हरदीप सिंह पुरी ने पीएम को दिया श्रेय

asia-power-index

नई दिल्ली : बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एशिया पावर इंडेक्स में भारत के बढ़ते प्रभाव का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और ग्लोबल रणनीति की वजह से आज भारत की दुनिया भर में चर्चा है. सिडनी स्थित लोवी इंस्टीट्यूट के 2024 एशिया पावर इंडेक्स में भारत को एशिया का तीसरा सबसे शक्तिशाली देश बताया गया है, जो अब केवल अमेरिका और चीन से ही पीछे है.

हरदीप सिंह पुरी ने जोर देकर कहा कि भारत को मिली यह ऊंचाई अनायास नहीं है. यह प्रधानमंत्री मोदी की प्रभावशाली कूटनीतिक रणनीति का नतीजा है. दुनिया में भारत को नया आकार देने में उनकी मेहनत और सोच जगजाहिर है. उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व के बिना भारत अब भी पिछड़ा देश ही बना रहा होता.

पीएम की बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी : 2024 एशिया पावर इंडेक्स में विभिन्न श्रेणियों में भारत के नवाचार को प्रमुखता से दिखाया गया है. हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि यह प्रधानमंत्री मोदी की बढ़ती अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी की वजह से हुआ है. हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह विश्व मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयास का ही नतीजा है कि भारत फिर से दुनिया के मानचित्र पर आ गया है.

कांग्रेस कार्यकाल में थी दिशाहीनता : हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के रवैये के चलते देश दिशाहीन हो गया था. उन्होंने कहा कि पीएम ने 2043 तक भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की बात कही थी और यह तीसरे कार्यकाल में ही होता दिख रहा है. आईएमएफ का पूर्वानुमान है कि भारत 2027 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *