श्रीभूमि : असम के श्रीभूमि जिले में भारत में अवैध रूप से घुसे चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके देश वापस भेज दिया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरम ने शनिवार को कहा कि यह कार्रवाई अवैध घुसपैठ के खिलाफ सरकार के सख्त रुख को दर्शाती है।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद शॉन, मोहम्मद एसएम पोलाश, अद्दास मोल्लिक और रुखसाना बेगम के रूप में हुई है। सरमा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, अवैध घुसपैठ के खिलाफ दृढ़ कार्रवाई में श्रीभूमि पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर सीमा पार भेज दिया।
उन्होंने बताया कि पिछले साल बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों के बाद से पूर्वोत्तर में 1,885 किमी लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। अब तक असम में 320 से अधिक घुसपैठियों को पकड़कर वापस भेजा जा चुका है। सरमा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बलों को और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस के अनुसार, जांच में उनके पास वैध दस्तावेज नहीं मिले।