बदला लेने के लिए एक्स-गर्लफ्रेंड को पॉर्न में फंसाया, पूर्व प्रेमिका के फोटो से बनाया AI जेनरेटेड अश्लील वीडियो

Assam-Lover-Revenge-Porn-AI-Video

गुवाहाटी : एक शख्स ने अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने के लिए एक हैरान करने वाला कदम उठाया है. असम का रहने वाला एक मैकेनिकल इंजीनियर प्रतीम बोरा, जो दिल्ली में काम करता था. उसका अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था और बदले की भावना में वह कुछ ऐसा करने लगा जो कानून, नैतिकता और इंसानियत तीनों के खिलाफ था.

प्रतीम ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड की एक फोटो का इस्तेमाल कर के एआई की मदद से अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाना शुरू किया. जबकि उसने यह शुरुआत सिर्फ बदले के लिए  किया था, लेकिन धीरे-धीरे वह इस गंदी हरकत को पैसे कमाने का जरिया बनाने लगा. जब उसे इस बात का एहसास हुआ कि इस तरह के कंटेंट से पैसे कमाए जा सकते हैं, तो उसने इस काम को बड़े लेवल पर करना शुरू कर दिया. सिर्फ एक फोटो से अश्लील वीडियो बनाकर वह उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बेचने लगा और इससे जमकर पैसा कमाने लगा.

बोरा ने अपनी पूर्व प्रेमिका का नकली ऑनलाइन बेबीडॉल आर्ची पोर्नोग्राफ़ी वेबसाइटों पर अपलोड करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते इस प्रोफ़ाइल की लोकप्रियता में इतनी वृद्धि हुई कि कई लोगों को लगा कि असम की यह लड़की अमेरिकी पॉर्न इंडस्ट्री में कदम रख रही है. इस प्रोफ़ाइल में लोगों की दिलचस्पी तब बढ़ी जब बोरा किसी तरह अमेरिकी पॉर्न स्टार केंडा लस्ट के साथ इस लड़की की एक एआई तस्वीर साझा करने में कामयाब हो गया.

वायरल ‘Babydoll Archi’ अकाउंट? : Babydoll Archi नाम का ये इंस्टाग्राम अकाउंट अगस्त 2020 में बनाया गया था और 14 जुलाई 2025 तक इसके 13 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं. यह अकाउंट अभी भी एक्टिव है. हालांकि, इसका यूज़रनेम अब तक दो बार बदला जा चुका है. इस अकाउंट की प्रोफाइल में एक लिंक-ट्री दिया गया है, जिसमें एक लिंक ‘actual fans’ नाम से है. जबकि इस पेज पर एक स्टोरी में लिखा है, ‘1000 सब्सक्राइबर पूरे होने के बाद मैं अपनी एक मूवी फ्री में पोस्ट करूंगी.’

दरअसल, 26 जून को Babydoll Archi का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह साड़ी में ट्रांसफॉर्म होती दिख रही है और बैकग्राउंड में Kate Linn का स्पेनिश गाना ‘Dame Un Grrr’ बज रहा है. यह गाना सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हो रहा है. इसके बाद एक तस्वीर ने और ज्यादा चर्चा बटोरी, जिसमें Archi को फेमस एडल्ट स्टार Kendra Lust के साथ दिखाया गया. लेकिन बाद में पता चला कि फोटो और अकाउंट की बाकी सारी तस्वीरें AI से बनाई गई हैं. हालांकि, बोरा ने केंड्रा लस्ट से यह तस्वीर कैसे शेयर करवाई, यह सवाल पूछताछ और जांच के बाद ही सामने आएगा. हैरान करने वाली बात यह है कि लगभग 82,000 फ़ॉलोअर्स से इस हैंडल के फ़ॉलोअर्स कुछ ही दिनों में बढ़कर 12 लाख हो गए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें इतनी परफेक्ट थीं कि देखने में किसी फिल्म या एनीमेशन जैसी लगती थीं. चेहरे के एक्सप्रेशन और स्टाइल इतने रियल दिखते थे कि लाखों लोग महीनों तक धोखा खाते रहे. ये सिर्फ तस्वीरें ही नहीं थीं, बल्कि उसी चेहरे वाले वीडियो भी शेयर किए गए थे.  इतना ही नहीं, इस अकाउंट से बेबीडॉल आर्ची के जीवन की कहानियां भी शेयर की गईं. बताया गया कि वह भारत के कई शहरों में घूम चुकी हैं. इसके लिए उसके दिल्ली और मुंबई के वीडियो और कई तस्वीरें पोस्ट की गईं ताकि लोग उसे असली लड़की समझें.

बेबीडॉल आर्ची की भावुक कहानी : लेकिन जब कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि क्या ये लड़की सच में मौजूद है, तो अकाउंट चलाने वाले ने एक भावुक कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि ‘बेबीडॉल आर्ची’ दिल्ली के रेड-लाइट एरिया जीबी रोड में छह साल तक जिस्म फरोशी के धंधे में फंसी रही और अब वह अपनी आज़ादी के लिए 25 लाख रुपये चुका रही है. उस पोस्ट में जीबी रोड का लोकेशन टैग भी लगाया गया था. इसके बाद अकाउंट वायरल हो गया और असम की एक लड़की के एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शामिल होने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. बोरा ने जिस असल ज़िंदगी की लड़की का चेहरा पहले बदला लेने और फिर फ़ायदे के लिए इस्तेमाल किया, उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

दिल टूटने से लेकर डीपफेक तक: बेबीडॉल आर्ची की कहानी : बोरा की पूर्व प्रेमिका असम की रहने वाली लड़की ने तस्वीर वायरल होने के बाद इसकी शिकायत डिब्रूगढ़ साइबर सेल में दर्ज कराई. इसके बाद इस केस से पर्दा उठा. वहीं, पुलिस ने सुनियोजित डिजिटल हमला करने के आरोप में प्रतीम बोरा को गिरफ्तार कर लिया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, डिब्रूगढ़ की एसएसपी सिज़ल अग्रवाल ने छेड़छाड़ की गई तस्वीरों और वीडियो के निर्माण और प्रसार में  एआई उपकरणों के इस्तेमाल की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए कई एजेंसियों से डेटा मांगा गया है. एसपी अग्रवाल ने मीडिया को बताया, ‘गिरफ्तार आरोपी प्रतीम बोरा ने पीड़िता की एक तस्वीर का इस्तेमाल विभिन्न एआई सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके कई अश्लील और पोर्नोग्राफिक सामग्री बनाने के लिए किया था. पीड़िता और आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते हैं. दोनों साथ में पढ़ाई करते थे.’ उन्होंने कहा कि, ‘बोरा ने कथित तौर पर मिडजर्नी एआई, डिज़ायर एआई और ओपनआर्ट एआई जैसे एआई प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया.’

इरादा, बदला या आर्थिक लाभ? : एसएसपी अग्रवाल ने कहा, ‘ऐसा दिखाया गया मानो पीड़िता पोर्न इंडस्ट्री में शामिल हो गई हो. बारीकी से जांच करने पर, हम कह सकते हैं कि सोशल मीडिया पर प्रसारित सभी तस्वीरें और वीडियो फर्जी हैं और इन्हें एआई सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके बनाया गया है.’पुलिस अधिकारी ने कहा कि बोरा ने इसका इस्तेमाल आर्थिक लाभ के लिए किया और पीड़िता द्वारा अपलोड की जा रही एआई-जनरेटेड सामग्री के सब्सक्रिप्शन से पैसे कमाए. अग्रवाल ने कहा कि पुलिस ने बोरा के क्रेडिट और डेबिट कार्ड सहित उसके वित्तीय दस्तावेज़ ज़ब्त कर लिए हैं.

अग्रवाल ने कहा, ‘उसने इन गतिविधियों से लगभग 10 लाख रुपये कमाए होंगे.’ उन्होंने यह भी कहा कि असली आंकड़ों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.बोरा फिलहाल हिरासत में है और उसे सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा. अग्रवाल ने कहा कि पुलिस आगे की पूछताछ के लिए बोरा की सात दिन की हिरासत मांगने की योजना बना रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *