नई दिल्ली/ढाका : बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा देखने को मिली है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के 2 नेताओं को निशाना बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक अवामी लीग के नेताओं के घरों में तोड़फोड़ की गई है। ‘डेली स्टार’ समाचार पत्र की रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘सिलहट सिटी कॉरपोरेशन (एससीसी)’ के पूर्व महापौर अनवरुज्जमां चौधरी और मौलवीबाजार-2 (कुलौरा) के पूर्व सांसद शफीउल आलम चौधरी नाडेल के घरों पर हमला कर तोड़फोड़ की गई है। छात्रों और आम लोगों ने अवामी लीग के नेताओं के घरों को निशाना बनाया है।
अवामी लीग के नेताओं के घरों को पहुंचा नुकसान : सिलहट हवाई अड्डा थाने के प्रभारी अधिकारी सैयद अनीसुर रहमान ने बताया कि पूर्व सांसद शफीउल आलम चौधरी नाडेल के आवास पर हमले से मामूली नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि पठानतुला क्षेत्र में अनवरुज्जमां चौधरी के घर पर भी छात्रों और आम लोगों की भीड़ ने हमला किया और फर्नीचर समेत घरेलू सामान तोड़ डाला।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का बड़ा दावा : इस बीच यहां यह भी बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सूचना सलाहकार महफूज आलम ने बड़ा दावा किया था। आलम ने कहा था कि अवामी लीग के एक लाख से अधिक लोग भारत भाग गए हैं। बीते साल साल अगस्त में बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन और हिंसा हुई थी। हिंसा की वजह से शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़कर भारत आना पड़ा था। हसीना तब से भारत में ही हैं।