राजस्थान : हिंदू बहन-बेटियों के साथ अत्याचार करने वालों की ठठरी बांधनी है-बाबा बागेश्वर

Baba-Bageshwar-Rajasthan-Bhilwada

भीलवाड़ा : राजस्थान में भीलवाड़ा शहर के कुमुद विहार में पांच दिवसीय हनुमंत कथा का वाचन बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कर रहे हैं। आज कथा के चौथे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमत कथा सुना। इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने युवकों को जीवन जीने की टिप्स बताते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले को भी कड़ा संदेश दिया।

हिंदू बहन-बेटियों के साथ गलत काम करने वालों को भेजा जाएगा पाकिस्तान : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पंडाल में मौजूद भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि भीलवाड़ा सहित राजस्थान में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ा जाता हैं। इसके लिए अब सब हिंदुओं को एक होकर उनकी ठठरी बाधनी है। राजस्थान में कन्हैयालाल, हेमराज व आदर्श को आतताइयों ने मारा। शास्त्री ने कहा कि अब हमारा उनसे कहना है कि हिंदू जाग गया है। भीलवाड़ा के धर्म विरोधियों अब छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा। जो भी हिंदू बहन-बेटी व बच्चों पर अत्याचार करेगा उनको पाकिस्तान भेजा जाएगा।

भगवान की भक्ति से दूर होगा सारा कष्ट : कथा के दौरान मुंबई से विवेक नाम की युवक ने भगवान का नाम जपने से फायदा क्या होता है का प्रश्न लिखकर भेजा। इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सभी भक्तों को जीवन सुधारने के टिप्स बताते हुए कहा कि क्या आप हर काम फायदे के लिए ही करोगे? बिना फायदे के कुछ नहीं करोगे।तुम गुटखा खाते हो उससे क्या फायदा है। शराब पीते हो उससे क्या फायदा है। जो नाम जपने मे तुम फायदा चाहते हो।आप बड़े उल्लू व बड़े पागल नजर आ रहे हो और आप लोग भगवान की भक्ति में भी फायदा चाहते हो। भगवान की भक्ति में नाम जपने में घाटा तो है ही नहीं, फायदा ही फायदा है।

नाम जप करने वाले को पहला फायदा यह है कि उसका मंगल होगा। अमंगल मिट जाएगा। हनुमान जी का नाम जप करते हो। हनुमान जी मंगल ही करते हैं। जो व्यक्ति राम नाम जप करता है उनके विकार मिट जाते हैं और विचार शुद्ध हो जाते हैं। एक ही चीज को बार-बार जपोगे तो अपने दिमाग में अन्य विकार नहीं आयेंगे व दिमाग एकाग्र रहने के साथ ही आईक्यू लेवल भी तेज होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *