नई दिल्ली : बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से हिंसा की समस्या बढ़ गई है. देशभर में इसके मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. वहीं अब सोमवार 24 फरवरी 2025 को बांग्लादेश के कॉक्स बाजार शहर के एयरफोर्स बेस पर कुछ उपद्रवियों की ओर से हमला किया गया. इस हमले में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है. यह घटना दोपहर 12 बजे के करीब हुई है.
एयरफोर्स बेस पर हमला : बांग्लादेश आर्मी की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के मुताबिक यह हमला पारा इलाके में कुछ उपद्रवियों की ओर से किया गया. सेना ने स्थिति को संभालते हुए घालयों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में एक स्थानीय व्यापारी की मौत हुई है.
व्यक्ति की पहचान 30 साल के शिहाब कबीर के रूप में हुई है. कबीर को हमले के दौरान गोली लगी थी. यह भी माना जा रहा है कि यह घटना दो पक्षों में हुई झड़प के चलते हुई है.
सुरक्षाबल हुई एक्टिव : स्थानीय मीडिया के मुताबिक बांग्लादेश आर्मी किसी को भी घटना वाली जगह जाने नहीं दे रही है. सुरक्षाबलों की ओर से इस जगह को घेर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. पूरे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. प्रशासन की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. वहीं हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन की ओर से नहीं ली गई है. बांग्लादेशी सुरक्षा एजेंसियां हमलावरों की पहचान करने के लिए जुटी है.
बांग्लादेश में उथल-पुथल : बता दें कि बांग्लादेश में पिछले साल 2024 के जून से ही लगातार उथल-पुथल की स्थिति से जूझ रहा है. शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से इस मुल्क में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार है, हालांकि यूनुस की सरकार अपने मुल्क में अशांति और हिंसा को काबू में लाने के लिए लगातार असमर्थ नजर आई है. वहीं एयरफोर्स को निशाना बनाने वाली यह घटना बांग्लादेशी सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती खड़ी कर रही है.