नई दिल्ली/ढाका : बांग्लादेश में हिंसा और अराजकता लगातार बढ़ रही है. शुक्रवार दोपहर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के नेता मोहम्मद बाबुल मिया की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह घटना ढाका के धामराई उप जिला में हुई जिसने पूरे देश में सनसनी फैला दी. इस घटना ने एक बार फिर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिस पर कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम रहने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं.
डंडे और लोहे की पाइप से किया हमला : मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बाबुल मिया पर तब हमला किया गया जब वह अपनी पत्नी के साथ खेत में सरसों की कटाई कर रहे थे. हमलावरों ने उन पर डंडे और एसएस पाइप से ताबड़तोड़ वार किए. उनकी पत्नी यास्मीन बेगम ने बताया कि आरोपियों ने न केवल उन्हें बुरी तरह पीटा बल्कि उनकी दोनों आंखें भी फोड़ दीं. जब उन्होंने और कुछ स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्हें भी धमकाकर पीछे हटा दिया गया.
रियल एस्टेट विवाद या तालाब की मालिकियत बना वजह? : हत्या के पीछे की वजह को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि बाबुल का रियल एस्टेट कंपनी अक्षिरनगर हाउसिंग से जुड़ा पुराना विवाद था. जबकि कुछ अन्य लोगों का दावा है कि यह हमला तालाब के स्वामित्व को लेकर हुए झगड़े का नतीजा था. हाल के दिनों में बांग्लादेश में ऐसे झगड़े की वजह से कई हिंसक घटनाएं सामने आई हैं.
अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम : गंभीर रूप से घायल बाबुल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार, उनके सिर, आंख, चेहरे और पैरों पर गहरी चोटें थीं, जिससे पता चलता है कि हमलावरों ने उन्हें जान से मारने के इरादे से पीटा था. इस हत्या के बाद बांग्लादेश में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और यूनुस सरकार की आलोचना और तेज हो गई है.